नयी पेंशन स्कीम UPS क्या है। What is the UPS Pension Scheme in Hindi. Difference between UPS and OPS,
केंद्र सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत अगर कोई कर्मचारी 25 साल तक काम करता है तो उसे रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने का औसत वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा। इस स्कीम से 23 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
Contents
नयी पेंशन स्कीम UPS क्या है। यह पुरानी पेंशन से कैसे अलग है। (What is the UPS Pension Scheme in Hindi. Difference between UPS and OPS)
यह पुरानी पेंशन की स्कीम से कितना अलग है
यह पुरानी पेंशन स्कीम की तरह ही होगा, लेकिन इसमें अंतर यह होगा OPS में जहां कर्मचारियों को कुछ योगदान नहीं देना होता था। वहीं UPS में आपको अपने बेसिक पे का 10% का योगदान देना होगा। जबकि सरकार आपकी बेसिक पे का 18.5% जमा करेगी। जो महंगाई दर के अनुसार बढ़ता भी रहेगा। इस स्कीम के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार है
- अगर आप 10 साल की सरकारी नौकरी करके छोड़ देते हैं तब भी आपको ₹10000 की मिनिमम पेंशन मिलेगी।
- यूपीएस में फैमिली पेंशन भी आपको मिलेगी इसमें यदि कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को तुरंत 60% पेंशन दिया जाएगा।
- ग्रेच्युटी के अलावा 6 माह का वेतन भी एकमुस्त सेवानिवृत होने पर मिलेगा।
- सरकार ने अपना योगदान बढ़कर 18% कर दिया है।
- राज्य सरकार भी केंद्र सरकार किस मॉडल को स्वीकार कर सकते हैं।
- इस स्कीम का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इसमें कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन मिलेगा जबकि एनपीएस में बाजार में निवेशीत राशि के हिसाब से पेंशन राशि मिलने की व्यवस्था है।
- कर्मचारी का कार्य वर्ष चाहे जितना भी हो। उनकी पेंशन की न्यूनतम राशि ₹10000 से कम नहीं होगी
जरूर पढ़े- NPS वात्सल्य योजना क्या है। NPS Vatsalya Scheme kya hai. kaise apply kare
यह स्कीम कब से लागू किया जाएगा
सूचना और प्रसारण मंत्री ने यह बताया है कि यह 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसके लागू होने से 23 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फायदा होगा। NPS साल 2004 में लागू हुआ था और तब से अभी तक जितने सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं। उनको यूपीएस के तहत पेंशन से सुविधा लेने का भी ऑप्शन दिया जाएगा। अगर कर्मचारी ऐसा करेंगे तो अतरिक्त राशि और उसका ब्याज भी मिलेगा। जिसका भुगतान केंद्र सरकार करेगी।
कर्मचारियों को मिलेगी सुनिश्चित राशि
UPS के तहत कर्मचारियों को एक सुनिश्चित पेंशन , सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन, परिवार को पेंशन, पेंशन की राशि की महंगाई दर के साथ जोड़ने और रिटायरमेंट के साथ ग्रेच्युटी के अलावा भी एक सुनिश्चित राशि के भुगतान की व्यवस्था की गई है।
क्या राज्य सरकार भी इसे लागू कर सकती है
आगर राज्य सरकार चाहे तो इसी आधार पर अपने कर्मचारियों के लिए भी पेंशन स्कीम लागू कर सकती है। अगर वह ऐसा करती है देश भर में 90 लाख राज्य कर्मचारियों को उससे फायदा होगा।
निवेदन: आपको यह आर्टिकल What is the UPS Pension Scheme in Hindi. Difference between UPS and OPS कैसा लगा। अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताये।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अविनाश है। मैं 4 सालों से ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाता हूं। मैं इस वेबसाइट के जरिये online earning, Blogging, investment और tech के बारे जानकारी देता हूं।आप मेरे WhatsApp और Telegram group से भी जुड़ सकते है। Thank you.