हाल ही में WhatsApp ने अपने user के लिए AI feature लॉन्च किया है। आपने देखा भी होगा आपके WhatsApp पर इसका एक ब्लू सर्किल आइकन बनकर आ रहा होगा। इसका नाम है LIaMa-3। यह मशीन लर्निंग एल्गोरिथम पर काम करता है। बहुत लोगों को इस feature के बारे में पता नहीं है। इस फीचर के जरिए आपको कई तरह की इमेज क्रिएट करवा सकते हैं। इसके साथ साथ आप बहुत सारे question के answer जान सकते है। आइये जानते है WhatsApp ka AI feature kya kai. eska kaise use kare
Contents
WhatsApp का AI फीचर क्या है। इसका कैसे use करे।
Whatsapp में AI का use कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे।
- ओपन करते ही आपको दाये साइड में नीले colour का गोल आकार का Icon दिखेगा।
- इस नीले सर्किल पर आपको click करना है। आपको term and condition को accept कर लेना है।
- उसके बाद आपको chat box में टाइप करना है। जैसे- create a image of cute boy और send कर देंना है।
- थोड़े देर में image create हो जायेगा।
आप Meta AI से क्या करवा सकते है
- फोटो create करवा सकते है – अगर आपको किसी भी तरह का फोटो create करना है तो आपको create a photo टाइप करना है। उसके बाद जिस चीज का फोटो create करना है। उसका नाम डाल देना है जैसे – create a photo of girl in the river . कुछ ही सेकंड में यह आपको एक फोटो create करके दे देगा।
- Meta AI को चैट बॉक्स में कैसे use करे – अगर आप Meta AI का इस्तेमाल अपने Chat box में करना चाहते है तो अपने chat box में @Meta AI टाइप करना है और जो भी create करना है वो टाइप करना है। chat box में वह अपने आप क्रिएट हो जायेगा। जैसे – @Meta AI cute dog टाइप करके सेंड कर देना है।
- सवाल के जवाब पा सकते है – आपको अगर किसी सवाल का जबाव पाना है तो आप Meta AI के जरिये पा सकते है। इसके साथ-साथ आप गाना, कविता, शायरी, प्ले लिखने के लिए बोल सकते है। आप इसके जरिये math के सवाल के जवाब भी पा सकते है। यह आपको खेल, देश-दुनिया और राजनीतिक घटनाक्रम से सम्बंधित जानकारी भी देता है। यह आपके लिए code भी लिख सकता है। अभी यह इंग्लिश language को सपोर्ट करता है। भविष्य में यह और भी भाषा को सपोर्ट कर सकता है।
- पैराग्राफ की सारांश जान सकते है – अगर आपको बड़े पैराग्राफ पढ़ने में दिक्कत होती है और समझने में समय लगता है। इसके लिए आप WhatsApp की मदद ले सकते है। आपको पैराग्राफ के लास्ट में summarize टाइप करना होगा और यह आपको पैराग्राफ का summarize करके बता देगा।
जरूर पढ़े – 20+ बेस्ट व्हाट्सप्प ट्रिक्स 2024।
अगर आपको यह फीचर न दिखे तो क्या करे
अगर आपके WhatsApp पर AI का यह feature न दिखे तो आपको play store पर जाकर अपने WhatsApp को अपडेट कर दे। आपको यह फीचर दिखने लगेगा। आने वाले समय में इसमें और भी फीचर जोड़े जायेगे। इसके साथ -साथ यह फेसबुक और इंस्टग्राम पर भी उपलब्ध हो सकते है।
इसका इनफार्मेशन 100% सही होता है ?
यह AI पर आधारित होता है इसलिए इसके इनफार्मेशन पर 100% विश्वास नहीं किया जा सकता है। इसलिए इससे प्राप्त इनफार्मेशन को अन्य resource से भी चेक कर ले।
आपको यह आर्टिकल WhatsApp का AI फीचर क्या है। इसका कैसे use करे। कैसा लगा अपने कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है।
जरूर पढ़े – इंस्टाग्राम से Reels डाउनलोड कैसे करे-2024
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अविनाश है। मैं 4 सालों से ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाता हूं। मैं इस वेबसाइट के जरिये online earning, Blogging, investment और tech के बारे जानकारी देता हूं।आप मेरे WhatsApp और Telegram group से भी जुड़ सकते है। Thank you.