इंस्टाग्राम से रील्स डाउनलोड कैसे करे, insta se reels kaise download kare, instagram se reels download kaise kare, instagram se reels video kaise download kare, instagram se video kaise gallery mein download karen
आप Instagram पर reels तो देखते होंगे। और कुछ वीडियो इतने अच्छे होते है कि उनको डाउनलोड करने का मन करता है। आप अच्छे वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है। और अपने मोबाइल में सेव करना चाहते हो। ताकि बाद में उस वीडियो को दोबारा देख सके। या आप अपने WhatsApp story में लगाना चाहते है। इसे आप चाहें तो इंस्टाग्राम app से सीधे डाउनलोड कर सकते है। या आप चाहें तो थर्ड पार्टी ऐप्स से भी डाउनलोड कर सकते है। आइये जाने कि Instagram se reels download kaise kare (2024)
Contents
Instagram app से रील्स कैसे डाउनलोड करे ?
अगर आपके मोबाइल में Instagram app नहीं है तो उसे सबसे पहले install कर ले। और नीचे दिए गए process को फॉलो करे।
पहला तरीका ( इंस्टाग्राम से )
- अपने Instagram app को Open करे।
- उसके बाद जिस रील्स को डाउनलोड करना चाहते है उस पर Click करे।
- उसके बाद शेयर वाले ऑप्शन पर click करना है। उसके बाद नीचे बाईं ओर Add to Story पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको दो फिंगर से वीडियो को थोड़ा zoom कर लेना। जितना आप zoom करना चाहते है।
- अब ऊपर दाईं ओर 3 डॉट पर क्लिक करना है। वहां आपको save ऑप्शन पर क्लिक करना है। कुछ ही मिनटों में वीडियो आपके gallery में save हो जायेगा।
- उसके बाद वीडियो को back करके Discard botton पर क्लिक करना है।
- इस तरह आप वीडियो को अपनी गैलरी में save कर सकते है।
जरूर पढ़े – इंस्टाग्राम को परमानेंटली डिलीट कैसे करे।
दूसरा तरीका (वेबसाइट से )
- अपने Instagram app को Open करे।
- उसके बाद जिस रील्स को डाउनलोड करना चाहते है उस पर Click करे।
- उसके बाद शेयर वाले ऑप्शन पर click करना है। click करने के बाद copy link का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Google chrome को Open करना है। वहां आपको search करना है। Instagram Reels download वहां कई वेबसाइट Show होंगे।
- आपको शुरू के किसी भी वेबसाइट को open करके उस copy link को paste कर देना है। Link paste के बाद आपको download ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपका वीडियो आपके gallery में download हो जायेगा।
तीसरा तरीका (Apps से) Instagram se Reels download kaise kare (2024)
- सबसे पहले अपने मोबाइल में IG Downloader इनस्टॉल कर ले।
- उसके बाद अपने इंस्टाग्राम के rells को open करना है।
- जिस reels को download करना है। उसके शेयर वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।
- उस पर click करने के बाद आपको copy link का ऑप्शन दिखेगा। उसको कॉपी कर लेना है।
- उसके बाद अपने IG Downloader app ओपन करके Paste कर देना है।
- वैसे आपको paste करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। यह अपने आप ही पेस्ट हो जाता है।
- जब download का option दिखने लगे। तो डाउनलोड पर क्लिक कर दे।
- video आपके गैलरी में save हो जायेगा।
यह आर्टिकल instagram se reels download kaise kare (2024) . आपको कैसा लगा। अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताये।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अविनाश है। मैं 4 सालों से ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाता हूं। मैं इस वेबसाइट के जरिये online earning, Blogging, investment और tech के बारे जानकारी देता हूं।आप मेरे WhatsApp और Telegram group से भी जुड़ सकते है। Thank you.