Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (Amazon 2023)

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे? ,एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स, Affiliate Marketing kya hai, Affiliate Marketing se paise kaise kamaye in hindi, Affiliate Marketing Amazon

Affiliate marketing के जरिये आप दूसरों के प्रोडक्ट से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी Affiliate कंपनी जैसे  की Amazon से जुड़ना होगा। इनके प्लेटफार्म को join करके, आप इनके प्रोडक्ट के Link को किसी के साथ share करते है और अगर वह इसे खरीद लेता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है।

आज हर चीज़ online होता जा रहा है। चाहें आपको प्रोडक्ट खरीदना हो या बेचना हो। आज हर चीज ऑनलाइन हो रही है। भारत में जब Jio आया तो इंटरनेट डाटा सस्ता हुआ। जिसके वजह से  इंटरनेट use करने वालो की संख्या भारत में बढ़ गयी है। 

अभी बहुत लोगों को Affiliate मार्केटिंग के बारे में पता नहीं है। वही  कुछ लोग इससे बहुत पैसे कमा रहे है। Affiliate Marketing के लिए आपके पास कोई ग्रुप जैसे कि  Whatsapp ग्रुप हो। या आपके पास अपना Blog हो या Youtube चैनल हो। या Facebook पेज हो। वहां आप प्रोडक्ट को शेयर करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है।

मैं इस article में Affiliate मार्केटिंग के बारे में Detail में  बताउगा। इस article को पढ़ने के बाद आपके सारे doubt क्लियर हो जायेगा। पढ़े Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye in Hindi

जरूर पढ़े – YouTube से पैसे कमाने के 15+ बेस्ट तरीके

जरूर पढ़े – ब्लॉग से 20000 रूपये महीना कैसे कमाये

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (Affiliate Marketing se paise kaise kamaye in hindi)

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? ( What is Affiliate Marketing in Hindi )

Affiliate Marketing में आप किसी और के Product को बेचते है। और आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिलता है। इसके लिए आपको किसी Affiliate Marketing प्लेटफार्म को ज्वाइन करना होगा। लगभग हर कंपनी का अपना Affiliate प्रोगाम होता है। क्योकि इससे कंपनी का sale बढ़ जाता है। इन कंपनियों के Affiliate प्रोगाम के लिए आपको पैसे नहीं देने होते है। यह free होता है। 

हर Product का कमीशन अलग-अलग होता है। कुछ Product पर 1-5 % कमीशन मिलता है। कुछ प्रोडक्ट पर 30% तक भी कमीशन मिलता है। डिजिटल प्रोडक्ट पर आपको ज्यादा कमीशन है। 

Affiliate Marketing करने  लिए आपके पास कोई प्लेटफार्म होना चाहिए। जिससे आप लोगों को प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है। आप चाहें तो अपना एक वेबसाइट बना सकते है। और किसी प्रोडक्ट का Review अपने वेबसाइट डाल सकते है। आप उस प्रोडक्ट के Postive और Negetive point को कस्टमर को बता सकते है।

उस Article में Affiliate link जो आपको अपने Affiliate पार्टनर से मिलेगा। उस लिंक को वहां डाल सकते है। उस लिंक से जो भी प्रोडक्ट खरीदेगा। उस प्रोडक्ट के सेल का कुछ % आपको मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी होना चाहिए। जैसे-जैसे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता जायेगा। वैसे-वैसे आपका इनकम बढ़ता जायेगा। 

Affiliate Marketing कैसे काम करता है? (How does Affiliate Marketing work?)

Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है। आज कल हर कंपनी अपना Affiliate प्रोग्राम चला रही है। और यह फ्री भी होता है। इससे दोनों को ही फ़ायदा होता है। Affiliate के द्वारा प्रोडक्ट का sale बढ़ जाता है वही प्रोडक्ट के sale होने पर आपको कमीशन मिलता है। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने लिए आपके पास कस्टमर का एक प्लेटफार्म होना चाहिए। जहां आपके कस्टमर आपसे जुड़े हो। जैसे ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, whatsapp ग्रुप , फेसबुक पेज, या इंस्टाग्राम पेज। इन प्लेटफार्म पर आप कस्टमर को गाइड कर सकते है। और उनको अपना Affiliate Link शेयर कर सकते है। 

आपको हमेशा एक अच्छा प्रोडक्ट ही कस्टमर को suggest करना चाहिए। क्योकि अगर आपने गलत product कस्टमर को suggest किया तो customer का भरोसा आप पर से उठ जायेगा। और वह दुबारा आपसे नहीं खरीदेगा।

कस्टमर और आपकी बॉन्डिंग अच्छी है तो वह बार-बार आपसे ही प्रोडक्ट खरीदेगा। इसलिए कस्टमर को वैल्युएबल प्रोडक्ट के बारे में ही बताये। जिससे उनको फायदा हो। 

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate marketing कंपनी के प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। joining का कोई चार्ज नहीं  होता है। आप किसी भी कंपनी से जुड़ते है तो आपको एक लिंक मिलता है। उस लिंक को आपको शेयर करना होगा। और उस लिंक से अगर कोई ख़रीद लेता है। तो आपको उसका कमीशन मिलता है। कमीशन प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। कुछ प्रोडक्ट पर आपको ज्यादा कमीशन मिलता है वही कुछ Product पर कम कमीशन मिलता है। कई ऐसे डिजिटल प्रोडक्ट है जिनपर आपको 30-40% तक कमीशन मिलता है। 

आजकल ज्यादतर Affiliate Marketing या तो youtuber या ब्लॉगर करते है। और इससे काफ़ी पैसे कमाते है। आप भी Affiliate Marketing के द्वारा अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते है। 

Affiliate Marketing से संबंधित कुछ शब्द 

Affiliate Marketing में कुछ चीजें ऐसी ही जिनको Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको जानना चाहिए। 

Affiliate Marketplace– ऐसी कंपनी जो आपको Affiliate प्रोग्राम ऑफर करती है। उन्हें Affiliate Marketplace कहते है। 

Affiliates– Affiliates का मतलब वह वयक्ति जो अपने प्लेटफार्म जैसे Youtube या Blog पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करता है। जिसको बेचने पर उसको कमीशन मिलता है। 

Affiliate Link– Affiliate Link एफिलिएट कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है। आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है तो उस प्रोडक्ट का आपको एक यूनिक Link मिलता है। यह हर product का अलग-अलग होता है। उस लिंक में आपके ID का भी डिटेल होता है। अगर कोई भी आपके लिंक से खरीदता है। तो यह पता चल जायेगा कि वह आपके ID से खरीदा गया है। 

Affiliate Id– जब अपना अकाउंट Affiliate प्रोग्राम में बनाते है तो आपको एक यूनिक ID मिलता है। उस ID से आपके sales का डिटेल check कर सकते है। कि आपके ID से कितना sales हुआ है। 

Commission– जब आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हों। और अपना लिंक शेयर करते हों। उस लिंक से अगर कोई ख़रीदता है। तो आपको उस प्रोडक्ट को sale करने का कमीशन मिलता है। हर प्रोडक्ट का कमीशन अलग-अलग होता हैं।

Affiliate Manager– कोई भी कंपनी जब अपना affiliate प्रोग्राम लांच करती है तो वह अपना एक मैनेजर भी रखतीं है। जो इस प्रोग्राम से संबंधित चीजें देखता है। यह आपको हेल्प करता है। अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है। इनका काम होता है। कैसे इस प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाया जाए।

Payment Threshold– इसका मतलब जब आप Affiliate Product को बेचते हो, तो उसका कमीशन आपको तुरंत नहीं मिलता है। जब आप उस Affiliate कंपनी के एक निश्चित amount तक commission कमा लेते है। तभी यह कंपनी आपके कमीशन को आपके account में ट्रांसफर करती है। अगर मैं Amazon कंपनी की बात करूं। तो यह आपको Payment तभी करती है जब आपका Payment Threshold 100$ हो जाता है। उसके बाद ही यह आपके account में पैसे भेजती है।

Payment Mode– जब आपका Payment Threshold पूरा हो जाता है तो कंपनी आपको ऑप्शन देती है कि आपको कैसे पेमेंट लेना है। कुछ कंपनियां आपको account add करने का options देती है। 

जरूर पढ़े – Online बिना पैसे के पैसे कैसे कमाये 2023 में (रोज 1000 रूपये )

Best Popular Affiliate Marketplace 

  • Amazon
  • Flipkart
  • Snapdeal
  • Clickbank
  • Godaddy
  • Hostinger

ये कुछ वेबसाइट है, जिनका आप Marketplace आप ज्वाइन कर सकते है। इसके अलावा और भी वेबसाइट जिनको आप ज्वाइन कर सकते है। किसी भी कंपनी का Affiliate पता करने के लिए google पर जाकर उस कंपनी का नाम के साथ Affiliate सर्च करेंगे तो उस साइट का detail आ जाएगा। जैसे- Amazon + Affiliate आप search करोगे तो Google आपको Amazon का Affiliate वेबसाइट शो कर देगा। 

आपको इस वेबसाइट पर Login करना होगा। Login करने के बाद आपको उस पर एक Account बनाना होगा। आपसे से जो भी detail मांगा जाएगा। वह आप भर दीजिए। इसमें आपको अपने वेबसाइट का detail भरना होगा। साथ ही साथ अपना Personal डिटेल भरना होगा और जिस अकाउंट में आपको पैसे मंगवाना है उसका भी डिटेल भरना होगा। 

किसी भी Affiliate Program से जुड़ने से पहले उनके नियम व कानून जरूर जरूर ले। आप जिस भी Affiliate प्रोग्राम से जुड़ रहे है उनका Terms And Conditions  जरूर पढ़ ले। क्योकि अगर आपको इसके बारे में पता नहीं होगा। तो हो सकता है कि आपका account बंद हो जाए। 

Affiliate Program से पेमेंट कैसे मिलता है?

हर Affiliate प्रोग्राम का पेमेंट करने का तरीका अलग-अलग होता है। लेकिन ज्यादातर Affiliate कंपनी आपके account में direct पैसे डाल देती है। या Paypal के माध्यम से भी कम्पनी पैसे transfer करती है। इसके अलावा भी कम्पनी आपको और भी ऑप्शन देती है जिसके माध्यम से आप पैसे मगवा सकते है। ये  कंपनियां Payment तब करती है जब आप उनके दिए गए amount तक पहुंच जाते है। जैसे कुछ कंपनियां आपको पेमेंट तब करती है। जब आपके account में 100$ हो जाता है। 

Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye in Hindi. नीचे दिए गए वीडियो से समझ सकते है।

Credit: WsCube Tech

क्या Google Adsense और Affiliate मार्केटिंग का use एक साथ कर सकते है। 

हां, आप Google Adsense और Affiliate मार्केटिंग का use एक साथ कर सकते है। लेकिन शुरू में आपको Google Adsense के लिए Apply करना चाहिए। जब आपको Approval मिल जाए। उसके बाद आपको Affiliate मार्केटिंग के लिए apply करना चाहिए। 

Google Adsense से अप्रूवल लेने के लिए आपको गूगल के नियम और policy को फॉलो करना पड़ेगा। Google आपके Website को review करता है। अगर आपका वेबसाइट गूगल के नियमों का पालन करता है तो आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए कौन-कौन सी वेबसाइट बेस्ट है? 

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट available है। उनमे कुछ वेबसाइट बेस्ट है। जिन पर आप भरोसा कर सकते है। और यह वेबसाइट कमीशन भी अच्छा देती है। ये कंपनियां इस प्रकार है।  

Best Affiliate Marketplace in 2023 – 

  • Amazon Affiliate
  • Flipkart Affiliate
  • Clickbank
  • Ebay Affiliate
  • Commission Junction
  • Snapdeal Affiliate

कुछ कंपनी ऐसी भी है जो Hosting, Domain, Plugin, Tools, App, Theme में Affiliate करने का मौका देती है। इन कंपनियों के Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करके अच्छा कमीशन कमा सकते है। 

  • Hostinger
  • Godaddy
  • Bluehost
  • A2Hosting
  • Siteground
  • Green Geeks
  • Generate Press
  • Name cheap

अगर आपके Link से कोई भी ख़रीदता है। तो आपको कुछ कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (Affiliate Marketing se paise kaise kamaye in hindi)

Affiliate Marketing प्लेटफार्म Join कैसे करें?

आपने Amazon, Flipkart से कभी न कभी shopping किया होगा। इनका अपना Affiliate प्रोग्राम भी है। भारत में इनका नाम हर कोई जानता है। आप दोनों में से किसी भी Affilite से जुड़ सकते है। आप आसानी से कुछ Step follow करके इनके प्रोग्राम से जुड़ सकते है।

अभी मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे Amazon पर अपना account बना सकते हैं। सबसे पहले आपको Register करना होगा। उसके लिए आपके पास नीचे दिए गए चीजे जरुरत पड़ेगी।

  • Email Id
  • Name
  • Address
  • Mobile Number
  • Pan Card Details
  • Blog/Website Url
  • Account detail

आप जो भी detail भरेंगे। उसको काफ़ी सावधानी से भरे। क्योंकि अगर detail आपका सही नहीं होगा। तो आपका account active होने में दिक्कत हो जाएगा। 

उसके बाद Amazon team आपके फॉर्म को Review करेगी। उसे सब कुछ सही लगेगा। और अगर आपने सही detail भरा है। तो आपका Account एक्टिव हो जाएगा। और Amazon का आपके पास एक email भी आएगा कि आपका अकाउंट एक्टिव हो गया है।

उसके बाद आप अपने Amazon Affiliate Ac में जाकर अपने category के अनुसार प्रोडक्ट चुन सकते है। वहाँ  प्रोडक्ट को copy करने का link मिलेगा। उस Link को अपने website पर डाल कर Promote कर सकते है।

कुछ चीजें जिन्हें आपको ध्यान देना है।

  • आपको 6 महीने के भीतर कम से कम 3 बिक्री करनी होगी, अन्यथा आपका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
  • यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं, तो आपको अपने ब्लॉग में एक Amazon के संबद्धता Disclosure पेज को जोड़ना होगा।
  • जब आप Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, तो प्रोडक्ट की मूल्य न बताएं क्योंकि Amazon पर प्रोडक्ट कीमत नियमित रूप से बदलती रहती हैं।
  • कृपया अपने ब्लॉग में Amazon से डाउनलोड की गई Product का image का उपयोग न करें। आप ऑनलाइन वेबसाइटों से कॉपीराइट free फ़ोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अपनी फ़ोटो में सीधे Amazon संबद्धता लिंक न जोड़े। आप फोटो के आगे एक बटन जोड़कर अपना Amazon के प्रोडक्ट का लिंक दे ।
  • इसके अलावा भी Amazon Affiliate के Rules है जिनको आपको फॉलो करना पड़ेगा। नही तो आपका Account deactivate हो जाएगा। आपको बाकी Rules उनके वेबसाइट पर मिल जायेंगे।

किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखें-

  • कंपनी का कितना कमीशन होने पर Payment करती है। Amazon 100$ होने पर ही Payment करती है।
  • वह आपको कितना % कमीशन देती है। यह product के ऊपर भी depend करता है।
  • किसी भी Affiliate कंपनी से जुड़ने से पहले उनके नियम और शर्त को अच्छे तरह से पढ़ ले। 
  • आपको टैक्स फॉर्म भरने की आवश्यकता है या नहीं।

FAQ- (Affiliate Marketing se paise kaise kamaye in hindi)

Q: क्या Affiliate Marketing करने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट का होना जरूरी है?

Ans- नहीं, यह जरूरी नहीं है कि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट हो तभी आप Affiliate Marketing कर सकते है। आप के पास अगर कोई ऑडियंस है तो भी आप Affiliate Marketing कर सकते है। आप Ads चलाकर भी Affiliate Marketing कर सकते है। 

Q: क्या एक ही ब्लॉग या वेबसाइट पर Affiliate Marketing और Adsense का उपयोग किया जा सकता है?

Ans- हां, अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर AdSense और Affiliate Marketing दोनों Use करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। कई ऐसे Bloggers है जो  AdSense से ज्यादा Affiliate Marketing से पैसे कमाते हैं।

Q: क्या Affiliate Marketing शुरू करने के लिए कोई Course करना जरूरी है?

Ans- नहीं, Affiliate Marketing से रिलेटेड वीडियो Youtube पर पहले से उपलब्ध है। आप चाहें तो उससे भी सीख  सकते। धीरे-धीरे आपको अनुभव होता जाएगा आप इसमें अच्छे होते जायेंगे।

Q: क्या कंपनी का Affiliate Program फ्री होता है?

Ans- जी हां, किसी भी कंपनी का Affiliate प्रोग्राम फ्री होता है। आप आसानी से उनका Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। 

Q: Affiliate Marketing से आप कितने रुपए कमा सकते हैं?

Ans-  यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते है। यह आपके स्किल और आपका और आपके visitor के साथ  बॉन्डिंग कैसा है । उस पर भी निर्भर करता है। यह आपके वेबसाइट के ट्रैफिक या यूट्यूब के view पर भी depend करता है। आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। 

Q: Affiliate Marketing सीखने में कितना समय लगता है?

Ans- Affiliate Marketing आप तीन से चार महीने में सीख सकते है। और यह आपके सीखने के ऊपर निर्भर करता है।

Q: क्या आप बिना पैसे के Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं?

Ans- हां, आप इसे बिना पैसे के कर सकते है आपके पास एक टारगेट ऑडियंस का कोई ग्रुप या पेज हो तो भी आप Affiliate Marketing कर सकते है। आप इसे YouTube, Facebook Page या Instagram Page से भी कर सकते है।

Q: क्या 2023 में एफिलिएट मार्केटिंग काम करती है?

Ans- हाँ, अब यह भी काम करती है। यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो है। कई Youtuber इससे करोड़पति तक बन गए है। 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए (Affiliate Marketing se paise kaise kamaye in hindi) हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप अपने comment के माध्यम  सकते है। साथ ही साथ इस आर्टिकल में और क्या आपको जानकारी चाहिए। अपनी राय बता सकते है। 

Leave a comment

error: Content is protected !!