ब्लॉग से 20000 रूपये महीना कैसे कमाये [2023]

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है, Blog se paise kaise kamaye in hindi, Blogging se paise kaise kamaye, Blogging se kaise paise kamaye

क्या आपको पता है कि Blogging से आप लाखों रुपये तक कमा सकते है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह Blogging क्या है। Blogging एक जरिया जिसके माध्यम से आप अपने विचार और नॉलेज को दूसरो को शेयर करते है। जब आप Google पर किसी चीज के बारे में Search करते है तो गूगल आपको बहुत सारे (ब्लॉग) वेबसाइट दिखाता है। इन वेबसाइट पर आप जाकर information लेते है। अगर आपका वेबसाइट Google AdSense से approve है तो आपके वेबसाइट पर Ads भी शो होता है। अगर कोई इन Ads पर click करता है तो आपको उसके पैसे मिलते है। आइये जानते है की कैसे हम Blogging करके पैसा कमा सकते है। 

Contents

ब्लॉगिंग क्या है। (Blog se Paise Kaise Kamaye in Hindi)

ब्लॉगिंग एक जरिया है जहाँ आप अपने विचार और ज्ञान को अपने भाषा मे लिखकर व्यक्त कर सकते है। आप इसके माध्यम से लोगों को आर्टिकल लिखकर, कविता लिखकर, कोट्स लिखकर या टेक्नोलॉजी से संबंधित अपनी बात को दूसरों तक पहुँचा सकते है।

ब्लॉगर (blogger.com)

ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जिस पर आप free में Blogging कर सकते है। इसके लिए आपको डोमेन और Hosting लेने की जरुरत नहीं पड़ती है। लेकिन आप अगर ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है। तो आपको WordPress पर ही अपना वेबसाइट बनाना चाहिए। WordPress आपको बहुत सारे Plugin है जो आपके काम को आसान बना देते है। और wordpress पर वेबसाइट बनाना आसान भी  होता है। अगर आपके पास  बजट है। तो आपको WordPress पर ही शुरू करना चाहिए। 

जरूर पढ़े – Online बिना पैसे के पैसे कैसे कमाये 2023 में (रोज 1000 रूपये )

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? (Blogging kaise shuru kare)

यदि आप Blogging शुरू करना चाहते है तो आपको निम्न बातो का ध्यान देना चाहिए। 

  • सबसे पहले अपना Category decide करे कि किस Category के ऊपर आपको ब्लॉग शुरू करना है। जैसे -Tech, Health, Weath 
  • उसके बाद अपने अपने Category से रिलेटेड Competitor के वेबसाइट को analysis करे। 
  • अपने Competitor के keywords को analysis करे। उस वेबसाइट बेहद कम कंपटीशन वाले कीवर्ड को टारगेट करना है।
  • Longtail keyword पर focus करे। मतलब जिन keywords का Length 5 words से ऊपर हो।
  • अपने वेबसाइट पर अच्छे Theme का use करे। आपका वेबसाइट यूजर फ्रेंडली होना चाहिए। और मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए।
  • आपके वेबसाइट का Speed अच्छा होना चाहिए। 

Blogging के लिए कुछ जरुरी चीजे

Domain – आपके पास एक डोमेन होना चाहिए। इसके आपको एक Domain ख़रीदना पड़ेगा। आप चाहें तो Hostinger से डोमेन खीरीद सकते है। डोमेन आपके वेबसाइट का नाम होता है। जैसे earnlaxmi.com एक डोमेन का नाम है।

Hosting – आपको एक Hosting भी खरीदना होगा। Hosting का मतलब जहां पर आपके वेबसाइट का डाटा save रहता है। आप अपना डोमेन और होस्टिंग Hostinger से खरीद सकते है। Hosting ऐसा चुनना चाहिए जो अच्छा speed दे। 

Niche – Niche का मतलब आपका वेबसाइट किस category के ऊपर होगा। जैसे -Tech, health etc .आप चाहें तो किसी  Niche के micro niche के topic के ऊपर ब्लॉग बना सकते है। यदि आप कम कंपटीशन वाले ब्लॉगिंग Niche को चुनेंगे तो आपको जल्दी ग्रोथ मिलेगी और कमाई भी जल्दी होगी। नहीं तो आपको पैसे कमाने में बहुत टाइम लगेगा। 

Theme – Theme का चुनाव काफी सावधानी से करे। theme जितनी लाइट होगी उतना जल्दी वेबसाइट open होगा। अगर आपके वेबसाइट का speed अच्छा है। तो यह रैंकिंग फैक्टर में मदद करता है। इसी लिए लाइट theme का ही use अपने वेबसाइट पर करे। GeneratePress एक अच्छा theme है। 

Mobile friendly– गूगल उन वेबसाइट को रैंक करता है जो मोबाइल फ्रेंडली हो। Mobile friendly का मतलब आपका वेबसाइट  मोबाइल पर अच्छे तरह से open हो। आपका वेबसाइट मोबाइल पर सही से देखें। यूजर को अच्छा experience हो। और मोबाइल पर fast open हो। गूगल इसको इस लिए importance देता है क्योंकि 70% से 80% ट्रैफिक मोबाइल से आता है। इस लिए अपने मोबाइल को यूजर friendly रखे।

Quality Content– Content is king आपका content की quality अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए आपको अपने competitor के वेबसाइट को absorb करना चाहिए कि वे किस तरह content लिख रहे है। हो सकता है शुरू-शुरू में आपको content लिखने में प्रॉब्लम हो। धीरे-धीरे practice करते करते आप अच्छा content लिखने लगेंगे। आप चाहें तो बाद में content राइटर से content लिखवा सकते है। उनको words count के आधार पर payment कर सकते है। content writer ऐसा होना चाहिए जो यूजर के हिसाब से content लिखे।

Seo knowledge– बिना Seo के नॉलेज के आप अपने article को रैंक नहीं कर सकते है। Seo optimize वेबसाइट और आर्टिकल का मतलब आप वेबसाइट और आर्टिकल को search engine के अनुसार ऑप्टिमाइज करें।

Consistent– किसी भी काम में Consistent होना चाहिए। बिना Consistent हुए आप सफल नही हो सकते है। आजकल हर कोई जल्दी सफलता के चक्कर मे पड़ा होता हैं। यह कोई लॉटरी नहीं है कि आप कुछ दिनों में करोड़पति बन गए। Blogging एक बिज़नेस की तरह है। इसमें भी समय लगता है। आपको लगातार Consistent होकर Article पब्लिश करना होगा। और इसके साथ-साथ अपने content की quality को भी improve करते रहना होगा। रिजल्ट तुरंत नहीं आएगा। लेकिन result एक दिन जरूर आएगा।

Observe and React– अगर आप कुछ भी सीखना चाहते है। तो आपको उस चीज को observe करना चाहिए। अगर आपको ब्लॉगिंग में सफल होना है। तो अपने competitor को observe करे कि वे content कैसे लिखते है। वेबसाइट को observe करे कि वे नया क्या कुछ कर रहे है। और उन चीजों को अपने वेबसाइट पर implement करे।

Blogging se paise kaise kamaye (ब्लॉगिंग से आप कितना पैसा कमा सकते है उसके लिए नीचे दिए गए वीडियो देखे।)

Credit: Satish K Videos

Blogging से पैसे कैसे कमाए (Blog se Paise Kaise Kamaye in Hindi)

Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके है। लेकिन Blogging से पैसे तभी कमा सकते है। जब आपके पास एक अपनी वेबसाइट हो और उस वेबसाइट पर अच्छा traffic हो। आइये जानते हैं अगर आपके पास वेबसाइट है तो किन-किन तरीकों से पैसा कमा सकते है।

1. Google AdSense से पैसा कैसे कमाए

जब आप अपना वेबसाइट का सेटअप पूरा कर ले। उस पर कम से कम 20 Quality पोस्ट पब्लिश कर ले। इसके साथ-साथ उसपर important Page create कर ले। जैसे- Policy Page, Disclaimer, About Us, Contact Us । उसके बाद आप अपने Gmail account से AdSense account में Login कर ले। और वहाँ अपनी वेबसाइट की detail भर दे। कुछ दिन तक इंतजार करे। आपके email id पर AdSense अप्रूवल का गूगल द्वारा email आयेगा।

Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। आपके वेबसाइट पर Ads तभी दिखेगा। जब आपका वेबसाइट Adsense से aprove हो। आपको यह भी ध्यान देना चाहिए। आपके वेबसाइट पर organic traffic आना चाहिए।

जब तक आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आयेगा, तब तक आप पैसा नहीं कमा सकते है। organic traffic का मतलब Google पर कोई keyword सर्च करके जब आपके वेबसाइट पर आता है।

AdSense अप्लाई करने से पहले अगर आप उपरोक्त बातों का ध्यान देंगे। तो आपके AdSense approval का चांस बढ़ जाता है। AdSense approval होने के बाद Google आपके दिए एड्रेस पर एक PIN सेंड करता है। उस PIN को AdSense में डालना होता है। 

AdSense में अपने PAN  Card का detail भी डालना होगा। आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा कि एक person केवल एक ही AdSense account रख सकता है। अगर आपके 2 वेबसाइट है तो भी आपको अपने एक AdSense account से लिंक करना होगा।  

इसके अलावा जब भी आप Adsense account बनाएंगे तो उस समय आप अपनी Real इंफॉर्मेशन को Fill करना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको अपना बैंक AC का detail सही से भरना चाहिए। जब आपके AdSense AC में 100$ से ज्यादा हो जायेगा। तो गूगल आपके AC में पैसे ट्रांसफर के देगा। 

2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affliate Marketing का मतलब आप किसी और के Product को बेचते हो तो उसका आपको कमीशन मिलता है। अगर आपका एक वेबसाइट है और उस पर अच्छा खासा traffic आ रहा है। तो आप अपने वेबसाइट पर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को Permote करके पैसा कमा सकते है। 

Affiliate Marketing जैसे Amazon, Flipkart, Myntra जैसी कंपनिया अपना Affiliate Marketing का Partner प्रोग्राम है। जिसे आप ज्वाइन करके, उनके प्लेटफार्म पर उपलब्ध Product को आप अपने वेबसाइट पर Promote कर सकते है। अगर आपके link कोई खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। 

हरेक Product का  कमीशन अलग-अलग मिलता है। कुछ प्रोडक्ट का कमीशन ज्यादा होता है। वही कुछ Product का कमीशन कम होता है। कुछ Products, Physical होते है जबकि कुछ Product डिजिटल होते है। डिजिटल प्रोडक्ट पर ज्यादा कमीशन मिलता है।  

3. Ezoic को इस्तेमाल करके पैसे कमाए

Ezoic, गूगल ऐडसेंस का पार्टनर है। जिस प्रकार Ads चलाने के लिए Google Adsense का अप्रूवल लेना पड़ता है। उसी प्रकार Ezoic से भी अप्रूवल लेना पड़ता है। Ezoic की सर्विस का लाभ हम तभी ले सकते है जब हमारे वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पहले से मिला हो। इसके साथ-साथ आपके वेबसाइट पर monthly विज़िटर 10000 से ज्यादा होना चाहिए। 

उसके बाद आप Ezoic के वेबसाइट पर जाकर वहां आपको login करना होगा। और सारे detail भरना होगा। उसके बाद अपने वेबसाइट में जाकर Ezoic Integration ये Plugin Install करके Activate करना होगा।

आप Ezoic से Withdrawal तब कर सकते है जब कम से कम 20$ कमा लिए है। आप withdrawal, Paypal, Payoneer या Cheque से ले सकते है।

Ezoic use करने से आपकी earning increase हो जाएगी। इसका use करने से कई ब्लॉगर की earning काफी increase हो गयी है। 

4. Media.net के द्वारा पैसे कमाए

अगर आपके पास इंग्लिश वेबसाइट है तो आपके लिए Media.net बहुत ही अच्छा विकल्प ऐड नेटवर्क कंपनी हो सकती हैं। यह Google Adsense की तरह ही Ads नेटवर्क है। कुछ कारणों से कभी-कभी आपका Google Adsense डिसेबल हो जाता है। ऐसी स्थिति में आप Medi.net का use कर सकते है। इसमें Google Adsense की तरह ही feature होते है।

इसका सबसे बड़ी problem यह है कि इसका इस्तेमाल केवल इंग्लिश वेबसाइट के लिए कर सकते है। हिंदी वेबसाइट के लिए इनकी सर्विस उपलब्ध नहीं है। भविष्य में हो सकता है कि इनकी सर्विस Hindi वेबसाइट के लिए उपलब्ध हों।

5. Sponsor Post से पैसे कमाए

Sponsor Post का मतलब किसी और के article को अपने वेबसाइट पर Publish करना। और इसके लिए आपको पैसे भी मिलते है। अगर आपका कोई article गूगल के first पेज पर रैंक कर रहा है। तो आर्टिकल से आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है। उस ट्रैफिक वाले आर्टिकल से बहुत सारे Blogger बैकलिंक लेना चाहेगे। उसके लिए वे आपको पैसे भी देगे।

इसके अलावा अगर आपका वेबसाइट tech या प्रोडक्ट से related है तो बहुत सारी कंपनी अपने Product को आपके वेबसाइट पर Promote करना चाहती है। कुछ कंपनी अपने ब्रांड को लोगों को aware करना चाहती है। कुछ कंपनी अपना sale बढ़ाना चाहती है। 

कुछ Company जैसे Groww, Angel one। अपने App को भी Promote करती है। और अगर आपके Link से कोई App इनस्टॉल करता है। और उसमें अपना account बनाते है तो आपको कुछ पैसे मिलते है।

आपको अपने वेबसाइट पर contact us का page बनाना चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति या Brand आपसे contact करना चाहे तो आपके contact us page से संपर्क कर सकती है। उस contact पेज में अपना email id दे ताकि कोई भी आपसे संपर्क कर सकें।

कई ऐसी कंपनी है जिसके माध्यम से आप Guest पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं। फ्लाई आउट भी एक ऐसी कंपनी है जिसके माध्यम से आप Guest पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं। यह कंपनी खुद-ब-खुद आपके वेबसाइट के टॉपिक के हिसाब से स्पॉन्सर पोस्ट ला कर देगी।

Flyout की सर्विस free है। यहाँ पर आपको स्पॉन्सर पोस्ट मिलते रहेंगे। इसके लिए आपको एक account create करना होगा। उसके बाद सारे detail भरने होंगे। आप अपना Guest पोस्ट के लिए amount भी set कर सकते है। अगर किसी को आपके वेबसाइट पर post करना है। तो आपसे वह कन्टेक्ट कर सकता है।

इस वेबसाइट पर account बनाने के लिए आपके website पर 7000 से 8000 यूनिक vistar होना चाहिए। अगर आप इस website के criteria को पूरा करते है। तो आप अपना account बना सकते है। और आपको इसका approval मिल जाएगा।

6. वेबसाइट को Backlinks देकर पैसे कमाए

आप अपने वेबसाइट पर बैकलिंक देकर भी पैसे कमा सकते है। अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छा है। और आपके वेबसाइट की Authority अच्छी है। इसके साथ-साथ आपके वेबसाइट DA और PA अच्छा है। 

तो बहुत सारे ब्लॉगर जो नये है उनको अपने वेबसाइट को  रैंक करने के लिए Backlink की जरुरत परती है। इसके लिए वे आपको पैसे देते है। आप सोच रहे होंगे कि Backlink क्या है। बैकलिंक एक लिंक होता है। जो दूसरे के वेबसाइट पर होता है। और उस लिंक को Click करके कोई यूजर आपके वेबसाइट पर आ सकता है।

कोई भी Backlink के लिए पैसे इस लिए देता है। क्योकि इससे उनके वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ जाती है। Google भी उस site को Priority देता है। जिनको अच्छे वेबसाइट से Backlink मिलता है। 

आप हर Backlink के लिए कुछ चार्ज कर सकते है। इस तरह आप हर महीने बैकलिंक देकर पैसा कमा सकते है। Backlink देते समय ध्यान देना चाहिए कि आप जिसे बैकलिंक दे रहे है। उसका कंटेंट आपके वेबसाइट के केटेगरी का हो। 

7. Digital Product बेच कर पैसे कमाए।

आप अपने वेबसाइट पर Digital Product बेचकर पैसा कमा सकते है। Digital प्रोडक्ट जैसे कि कोई सॉफ्टवेयर, वेबसाइट Theme, Hosting, Plugin . इन product को बेचकर आप पैसा कमा सकते है। 

इस तरह के प्रोडक्ट की एक ख़सियत यह है की यह फिजिकल नहीं होता है। इसको घर पर deliverd करने की जरुरत नहीं पड़ती है। यूजर पैसा Pay कर करके Use करना शुरू कर सकता है। 

Digital Product की एक और फायदा यह होता है कि इसपर कमीशन अच्छा मिलता है। किसी-किसी Product पर बार-बार कमीशन मिलता है। उस Product  से Recurring income आते रहते है।

आप किसी भी Digital Product के बारे में लिख सकते है। उसके Positive और Negative पॉइंट को कस्टमर को बता सकते है। उस Product को कैसे use करना है उसके बारे में भी बता सकते है। हमेशा कस्टमर अच्छे प्रोडक्ट ही suggest करना चाहिए। 

8. Physical Product बेच कर पैसे कमाए

आपका वेबसाइट जिस किसी भी category में हो। अपने वेबसाइट से रिलेटेड प्रोडक्ट को बेच सकते है। जैसे अगर आपका वेबसाइट ब्यूटी से रिलेटेड है। तो ब्यूटी से रिलेटेड प्रोडक्ट को बेच  सकते है। 

सबसे पहले आपको एक अच्छा कंटेंट लिखना है। Content ऐसा होना चाहिए कि वह पहले page पर रैंक करे। क्योकि अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक ही नहीं आएगा। तो sale भी नहीं होगी। 

आपको Customer को Genuine हेल्प करना चाहिए। जिससे आपके और कस्टमर के बीच अच्छा बॉन्डिंग जाता है। जिससे कस्टमर आपसे जुड़ जाता है। 

आप woocommerce कंपनी से जुड़ सकते है और woocommerce plugin के जरिये अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट को लाइव कर सकते है। और प्रोडक्ट बेच सकते है। 

9. Course बनाकर पैसे कमाए

आप किसी भी Skill में अच्छे हो। आप उस Skill को दूसरों को भी सीखा सकते है। उस skill को सिखाने लिए आप एक कोर्स बना सकते है। कोर्स को आप चाहें तो PDF format या video Format में बना सकते है। 

उदाहरण के लिए- अगर आपको YouTube करना आता है। YouTube पर चैनल बनाने से लेकर, वीडियो अपलोड करने, चैनल को Grow कैसे करे। जैसे टॉपिक के ऊपर Course बना सकते है।

आपका कोई भी कोर्स तभी ख़रीदेगा। जब आप उस फील्ड में Successful है। उसके बाद ही  उस पर कोर्स बनाइये।क्योकि  बिना विश्वास के आपसे कोई भी कोर्स नहीं खरीदेगा। 

आप अपने वेबसाइट पर Payment gateway लगवा सकते है। ताकि लोग आपके वेबसाइट से buy कर सके। कई लोग Blogging और YouTube पर कोर्स बेचकर पैसे कमा रहे है। 

 10. e-Book बेचकर पैसे कमाये

आप चाहें तो ख़ुद का अपना e-Book या किसी और का e-Book अपने वेबसाइट पर बेचकर पैसा कमा सकते है। आप किसी भी फील्ड में expert है। उस फील्ड से रिलेटेड अपना e-Book बना कर बेच सकते है। 

जैसे- अगर आपने Youtube पर अच्छा काम किया है। और आपके अच्छे- खासे Subcriber है। और इसका आपको अच्छा अनुभव है। तो आप दुसरो को भी सीखा सकते है। इसको आप एक e-Book के रूप में लिख सकते है। 

जिस प्रकार फिजिकल बुक होता है। उसी प्रकार e-book भी  लिखा जा सकता है। e-book डिजिटल फॉर्म में होता है। फिजिकल बुक को आप देख और छू सकते है लेकिन ebook को आप छू और देख नहीं सकते।

e-book की यह खासियत है कि आप इसको कभी भी और कहीं भी देख सकते है। क्योंकि इसे मोबाइल फ़ोन से भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग से पैसा कैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने सबसे ज्यादा traffic वाले article पर अपने e-book का लिंक डाल सकते है।

अगर किसी को आपका e-book लेना होगा । इसके लिए आपको payment का option देना होगा। वो आपके दिए लिंक से buy कर लेगा। इसके लिए बहुत सारे वीडियो YouTube पर उपलब्ध है। वो आप देख सकते हो।

11. Freelancing करके पैसा कमाए

Freelancing का मतलब आप किसी Boss के अंदर काम नहीं करते है। आप अपना खुद का Service देते हैं और इसके बदले आपको पैसे मिलते है।

आप किसी भी चीज में expert हैं। अगर आप नहीं भी है। तो किसी भी चीज में जिसमे आपका interest हो। उसमें पहले expert बन जाये। उसके बाद उसकी service देना शुरू कर सकते है।

Example- अगर आपको Website design करना आता है। और आप इसमें इतना expert हो गए कि दूसरों के लिए website डिज़ाइन कर सकते है। तो इस service को अपने वेबसाइट के माध्यम से दूसरों तक पहुँचा सकते है। और इसके लिए आप चार्ज कर सकते है। इसके अलावा website डिज़ाइन करने में लोंगो की मदद कर सकते हैं।

आप चाहें तो अपने website पर एक पेज create कर सकते है। जिसमे आप क्या service provide करते है। उसका Detail उस पेज पर डाल सकते है।

उस पेज पर अपना contact detail भी डाल दे। ताकि जिसको आपके सर्विस की जरूरत हो। वह आपसे contact कर सके। अगर आप अच्छा service देगे। तो लोग आपसे जुड़ते जायेगे। 

12. Whatsapp Group बनाकर पैसे कमाए

आज Whatsapp के बारे में कौन नहीं जानता है। आप चाहें तो whatsapp पर Group create कर सकते है। और एक जैसे intrest जैसे लोगों को इसमें जोड़ सकते हैं। और उनको आप अपनी Service provide कर सकते है। 

जैसे – अगर आपका वेबसाइट education के ऊपर है। आप अपने वेबसाइट पर Whatsapp का लिंक शेयर कर सकते है। इस लिंक से लोग आपसे जुड़ते जायेगे। उस ग्रुप में आप अपने Course को sell कर सकते है। student को गाइड कर सकते है। अपने वेबसाइट पर whatsapp से ट्रैफिक भेज सकते है। 

13. Website पर Banner Ads लगा कर पैसे कमाए

अगर आपके वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है। तो कोई भी ब्रांड आपके वेबसाइट पर Banner Ads लगाने के लिए आपको पैसा पे कर सकता है। Banner Ads बैनर की तरह दिखने वाला Ads है। आप अपने वेबसाइट पर किसी जगह पर Banner Ads लगाने के लिए जगह दे सकते है। 

आप अपने वेबसाइट के about us पेज में Banner Ads के बारे में बता सकते है। आप month के हिसाब से चार्ज कर सकते है। आप यहाँ अपना email id मेंशन कर सकते है। ताकि जिसे भी आपके वेबसाइट पर Ads लगवाना हो।  वह आपसे contact कर सके। 

Banner Ads लगाकर आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप कितना कमाओगे यह depend करता है। किस तरह के ब्रांड से जुड़ रहे है। अगर अच्छा ब्रांड है तो आपको अच्छा खासा पैसे दे सकता है। अगर ब्रांड को आपके वेबसाइट से फायदा होगा। तो वह आपके साथ काफी समय तक जुड़ सकता है।

14. Blog बेचकर पैसा कमाए

Blogging से तो आप पैसे कमा ही सकते है। इसके साथ-साथ वेबसाइट बनाकर इसे आप दूसरों को बेच भी सकते है। आप चाहें तो अलग-अलग Blog बनाकर दूसरों को बेच सकते है। आप इसे Flipa जैसे वेबसाइट के जरिये बेच सकते हैं।

अगर आपका वेबसाइट Adsense से approve है। तो आपको इसके अच्छे पैसे मिल सकते है। बहुत सारे ऐसे लोग है। जो वेबसाइट को बनाने, उसको रैंक करने में समय बर्बाद नहीं करना चाहते है। वे flipa जैसे वेबसाइट से इसे ख़रीद सकते है। 

अगर आपके वेबसाइट पर Adsense approve है। तो उस वेबसाइट की कीमत ज्यादा होती है। अगर आपका वेबसाइट इंग्लिश में है। और USA या UK को टारगेट करता है। तो इस तरह के वेबसाइट की कीमत ज्यादा होती है। 

आप इस काम में expert बन जाते है। तो इस तरह के वेबसाइट बनाकर आप Flipa पर बेचकर अच्छे खासे पैसा कमा सकते है। 

15. Donation Accept करके पैसा कमाए

आप अपने वेबसाइट से donation से भी पैसे ले सकते है। अगर आपके और वेबसाइट विज़िटर के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। तो आप अपने वेबसाइट विज़िटर को dontion के लिए request कर सकते है। उस डोनेशन amount का use अपने आसपास के लोगों की हेल्प करने के लिए कर सकते है। 

आप अपने वेबसाइट पर payment का option set  कर सकते है। आप चाहें तो Paytm या Pay Phone, Paypal पर भी आप पैसे मांगा सकते है। 

अपनी सुविधा अनुसार आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट विकल्प के जरिए डोनेशन की पेमेंट ले सकते हैं और इस तरह अपने ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का एक और विकल्प बना सकते है। 

Blogging से पैसे कमाने के फायदे –

  • Blogging करने के अनेकों फायदे है। सबसे बड़ा फायदा यह है इससे आप लाखों रुपये तक कमा सकते है। आप बिना बॉस के काम कर सकते है। 
  • आप जब चाहें अपने समय के अनुसार काम कर सकते है। आपके ऊपर कोई बंधन नहीं होगा। आप इसे चाहें तो पार्ट टाइम भी कर सकते है। 
  • ब्लॉगिंग को आप कहीं से भी आसानी से कर सकते हो। अगर आपके पास एक लैपटॉप या फिर एक मोबाइल फोन है तो इसे आप कर सकते है। 
  • Blogging से पैसे कमाने कमाने के बहुत सारे तरीके है। उनमे से कोई भी तरीका अपनाकर आप पैसे कमा सकते है। जिस तरीका को करने में आपको intrest हो। उसको आप कर सकते है। 
  • आप खुद अपने ऊपर निर्भर रहेंगे। इसके अलावा आप दूसरों को job प्रोवाइड कर सकते है। आप जॉब के लिए Part time या full time स्टाफ को रख सकते है।
  • आप इसे घर बैठे कर सकते है। आपको office जाने की जरूरत नही पड़ती है। जिससे आप घर वालों के साथ समय बिता सकते है।

FAQ- (Frequently Asked Questions)

Q- Blogging शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Ans- Blogging करने के लिए आपके पास एक Domain और Hosting होनी चाहिए। उसके बाद ही आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।

Q- Blogging से पैसे कमाने के लिए कितना समय लगता है?

Ans-Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने, और ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक लग सकता है। यह आपके मेहनत पर depend करता है।

Q-  Blogging से  सबसे आसान पैसे कमाने का तरीका कौन सा है?

Ans- शुरुआत में Google Adsense से आप पैसा कमा सकते है। बाद में आप ऊपर दिए गए तरीके अपना सकते है।

Q- Blogging से हम कितना पैसा कमा सकते है?

Ans- Blogging से आप हर महीने लाखों कमा सकते है। इसके लिए आपको पहले मेहनत करनी होगी। धीरे-धीरे आप grow करने लगेंगे।

आपको (Blog se Paise Kaise Kamaye in Hindi) आर्टिकल कैसा लगा। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताये।

Leave a comment

error: Content is protected !!