Digital Currency क्या है। Digital Currency kya hai Digital Currency kaise kaam karta hai

Digital Currency क्या है। Digital Currency कैसे काम करता है। Digital Currency kya hai Digital Currency kaise kaam karta hai

RBI ने Cryptocurrency को टक्कर देने के लिए डिजिटल करेंसी (Digital Currency) लांच किया है। इसकी शुरुआत RBI ने 1 दिसंबर 2022 से रिटेल डिजिटल रुपए की तौर पर किया था । इस तरह के नोट के कई फायदे है। इस तरह के नोट न तो गंदे होते है और न ही फटते है। इसे ट्रायल के तौर पर जारी किया गया है। अगर सब कुछ सही रहा तो यह भविष्य में आपको हर जगह देखने को मिलेगा। आइये जानते है- Digital Currency kya hai Digital Currency kaise kaam karta hai

Digital Currency क्या है। Digital Currency कैसे काम करता है।

Digital Currency क्या है? (What is Digital Currency in hindi)

RBI ने हाल ही में CBDC (Central Bank Digital Currency) को लांच कर दिया है। डिजिटल करेंसी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए जाने वाला करेंसी नोट का डिजिटल रूप है। 

इसका इस्तेमाल सभी तरह के लेनदेन के लिए किया जा सकता है। यह पूरी तरह से वैध और मान्य है। यह बिल्कुल करेंसी नोट की तरह आपके ई वॉलेट में दिखेंगे । 

इसके लिए SBI Bank, Bank of Baroda, Union Bank, Hdfc Bank, Kotak Bank, Yes Bank, IDFC First Bank, HSBC को चुना गया है। ये बैंक अपने कस्टमर को Digital Currency issued कर सकते है। 

आप को  जितने रुपया का Digital Currency चाहिए। वह आप अपने बैंक से जारी करवा सकते है। जैसे – 10 रुपया के नोट से लेकर 2000 रुपया नोट तक जारी करवा सकते है। 

जरूर पढ़े : डीपफेक क्या है। डीपफेक को आप कैसे पहचान सकते है?

Digital Currency कितने तरह का होता है?

Digital Currency दो तरह के होता है। पहला होलसेल डिजिटल करेंसी दूसरा रिटेल डिजिटल करेंसी। Wholesale Digital Currency का इस्तेमाल बड़ी वित्तीय संस्था करेगी। वही Retail Digital Currency का इस्तेमाल आम नागरिक करेंगे। 

Digital Currency और UPI पेमेंट से कैसे अलग है।

UPI में आप एक अकाउंट से दूसरे AC में पैसे ट्रांसफर करते है। अगर कोई विक्रेता है तो जब बैंक अकाउंट सेटलमेंट करती है तब उनके अकाउंट में पैसे आते है। वही Digital Currency में आपके वॉलेट से दूसरे के वॉलेट में पैसा तुरंत चला जाता है। Digital Currency भेजने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती है।

Digital Currency कैसे काम करता है? (How does digital currency work)

जब आप Play स्टोर पर जाएंगे और वहां पर आप Digital Rupee सर्च करेंगे। तो आपके बैंक का डिजिटल करेंसी का एप्लीकेशन आपको दिखेगा। आप यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है। 

आपको किसी भी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि यह बैंक का असली एप्लीकेशन है या नहीं। 

यहाँ से आपको अपने बैंक का Apps डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से  लॉगिन करना है। उसके बाद आपको PIN सेट करने का भी ऑप्शन आएगा। 

PIN को सेट कर ले। उसके बाद उस Apps को अपने अकाउंट से लिंक करना है। जब आपका AC लिंक हो जाए। उसके बाद आपको जितने अमाउंट का नोट चाहिए। आप उतना अमाउंट का नोट अपने वॉलेट में लोड कर सकते है। 

आप डिजिटल नोट को Phonepe और Paytm से भी लोड कर सकते है। जैसे ₹5 ₹10 ₹100 इत्यादि। यह नोट फिजिकल नोट की तरह ही आपके मोबाइल में देखेंगे। 

अगर आपको किसी को पैसा भेजना है तो आप Send कर सकते है। send ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Contact no  दिखेगा। 

आप contact no को भी पैसे भेज सकते है। इसके अलावा आप QR Code को  scan करके भी पैसे भेज सकते है। जब भी आप अपने Apps से किसी को भी नोट को send करेंगे। 

उसके बाद वह नोट आपके अकाउंट से remove हो जायेगा। और जिसको आपने send किया है उसके Apps में वह नोट दिखने लगेगा। आप चाहें तो डिजिटल करेंसी को अपने AC में भी ट्रांसफर कर सकते है। 

Digital Currency क्या है। Digital Currency कैसे काम करता है।

Digital Currency के क्या फायदे है?

  • आपको जेब में कैश रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 
  • यह डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा। 
  • मोबाइल Wallet  की तरह ही पेमेंट करने की मिलेगी सुविधा। 
  • आप बिना इंटरनेट के भी लेनदेन कर पाएंगे। 
  • Digital Rupee कौ बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट कर पाएंगे। 
  • विदेशों में पैसे भेजने की लागत में कमी आएगी। 
  • अभी उपलब्ध करेंसी के बराबर ही Digital Currency की वैल्यू होगी।

जरूर पढ़े : 10 साल में SIP से करोड़पति कैसे बने

निवेदन : आपको यह आर्टिकल Digital Currency क्या है। Digital Currency कैसे काम करता है। (Digital Currency kya hai Digital Currency kaise kaam karta hai) कैसा लगा। अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताये।

Leave a comment

error: Content is protected !!