डिजिटल मार्केटिंग क्या है कैसे सीखें? ,2023 में डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे शुरू करें? ,Digital Marketing kaise kare in Hindi, Learn Digital marketing in Hindi, Digital Marketer salary
Digital Marketing मार्केटिंग का डिजिटल तरीका है। जिसमे आप डिजिटल तरीके से मार्केटिंग करते है। आज हर चीज डिजिटल होता जा रहा है। जैसे पहले आप दुकान से Product खरीदते थे। अब आप online product खरीदते हो। ऐसी ही पहले कंपनियां अपने product का Advertisement न्यूज़ पेपर में करती थी। अब वो अपना Advertisement सोशल मीडिया पर करती थी। मोबाइल और इंटरनेट ने मार्केटिंग करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल है। इस article में मै आपको बताऊंगा की Digital Marketing kaise kare in Hindi.
Contents
- 1 डिजिटल मार्केटिंग क्या है कैसे सीखें? (Digital Marketing kaise kare in Hindi)
- 1.1 डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? (What is Digital Marketing in Hindi? )
- 1.2 आप डिजिटल मार्केटिंग में क्या सीखते है। डिजिटल मार्केटिंग के कुछ तरीके इस प्रकार है।
- 1.3 Digital Marketing kaise kare in Hindi (SEO सीखने के लिए वीडियो देखे।)
- 1.4 2023 में डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे शुरू करें? (Digital Marketing kaise kare in Hindi)
- 1.5 Digital marketing कंपनी join करने से पहले कुछ सावधानियां
- 1.6 Digital Marketers की salary कितनी होती है?
- 1.7 डिजिटल मार्केटिंग का वेतन ( Digital Marketers Salary List )
डिजिटल मार्केटिंग क्या है कैसे सीखें? (Digital Marketing kaise kare in Hindi)
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? (What is Digital Marketing in Hindi? )
जैसे की नाम से ही स्पष्ट होता है कि डिजिटल मार्केटिंग Marketing करने का डिजिटल तरीका है। जैसे-जैसे लोगों के बीच मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट के प्रति रूचि बढ़ती गयी । वैसे-वैसे मार्केटिंग करने का तरीका भी बदल गया। पहले बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना विज्ञापन News paper पर करती थी। वही अब यह सोशल मीडिया पर करती है। ऐसा नहीं है कि वे पुराने तरीकों से मार्केटिंग नहीं करती है। बल्कि उस पर अब वह ज्यादा पैसे खर्च नहीं करती है।
भारत में जब JIO ने अपना सस्ता इंटरनेट प्लान लांच किया। तब से इंटरनेट use करने वाले की संख्या बढ़ गयी है। अब हर काम मोबाइल से ही हो जा रहा है। चाहे आपको कोई सामान मंगाना हो। चाहे आपको कोई सर्विस चाहिए। हर कंपनी आपको घर पर पहुंचा देती है। यह सब possible हुआ है। Digitalization के वजह से।
जब करोना महामारी पूरी दुनिया में फ़ैल गया तो हर कंपनी अपने आपको online ले कर आयी। जिससे डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा मिला। आगे आप पढ़ते रहे मैंने डिजटल मार्केटिंग में करियर option के बारे में बताया है।
आप डिजिटल मार्केटिंग में क्या सीखते है। डिजिटल मार्केटिंग के कुछ तरीके इस प्रकार है।
1. Search Engine Optimization (SEO)
आप सोच रहे होंगे Seo क्या है। आइये समझते है। आप किसी भी चीज के बारे में जब Google में सर्च करते है तो गूगल आपको अपने पहले पेज पर 10 वेबसाइट दिखाता है। कोई भी वेबसाइट पहले पेज पर तभी दिखेगा। जब उसका कंटेंट गूगल की नजर में सबसे अच्छा होगा। और जिस वेबसाइट ने गूगल के नियमों का सही से पालन किया होगा। Seo में आप यह सीखते है कि कैसे अपने वेबसाइट को पहले पेज और पहले position पर लाया जाय। गूगल अपने twitter और ब्लॉग के माध्यम से बताता रहता है कि आपको क्या करना चाहिए। और क्या नहीं करना चाहिए। आइये Seo के बारे में कुछ और जानते है।
Seo कितने प्रकार के होते है। (Type of SEO)
Seo 3 प्रकार के होते है।
On Page SEO – इसमें आप अपने वेबसाइट के content के ऊपर काम करते है। आपका content का structure कैसा होना चाहिए। उसमे आपको Title कैसा रखना है। Heading कैसे देना है। Image कैसे लगाना है। linking कैसे करना है। Focus keyword कैसे use करना है। ये सारी चीजें का आपको ध्यान देना होता है।
Off Page SEO – इसमें आप वेबसाइट के लिए Backlink बनाते है। Backlink कैसे बनाते है। एक दिन में कितना Backlink बनाना चाहिए। यह आपको पता होना चाहिए। इसके साथ-साथ हमेशा Quality Backlink ही बनाना चाहिए।
Technical SEO – इसमें वेबसाइट का Speed कैसे improve करना है। और वेबसाइट में कोई technical error है तो उसको कैसे ठीक करना है। ये सब करना होता है।
आप Seo सीखना चाहते है तो आपको इसका practical करना होगा तभी आप इसे सीख सकते है। आप Seo कैसे सीख सकते है। आप नीचे दिए तरीके से Seo सीख सकते है।
- Seo कंपनी – आप किसी Seo कंपनी join करके Seo सकते हो। बहुत सारी ऐसी भी कंपनियां हैं जो Internship भी प्रोवाइड करती है। कुछ कंपनियां आपको Perk (कम पैसे) देती है। तो कुछ कंपनियां में आपको free में कुछ दिन तक काम करना पड़ता है। जब आपको पूरी तरह से seo आ जाता है। तो यह कंपनी आपको permanent रख सकती है यह आपके मेहनत पर और सीखने पर डिपेंड करता है। यह कंपनियां आपको Live project पर काम करना सिखाती है। शुरू-शुरू में आपको वैसी कंपनी ज्वाइन करनी चाहिए। जहां आपको सीखने को मिले। आप जब सीख जाते है तो आप कोई और कंपनी ज्वाइन कर सकते है। कुछ वेबसाइट है जहां आपको Internship मिल सकता है। जैसे – internshala.com, indeed .
- YouTube से – सबसे अच्छा तरीका तो है कि आप किसी कंपनी में काम करके इसे सीखे। अगर आप गांव में रहते है तो आप चाहें तो YouTube से भी Seo सीख सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास अपना एक वेबसाइट भी होना चाहिए। उसके लिए आपको Domain और Hosting खरीदना पड़ेगा। जिस पर आप जो सीख रहे है उनको implement करके देख सकते है।
- Course join करके – अगर आपके पास पैसे है। तो आप किसी इंस्टीट्यूट से इसे सीख सकते है। लेकिन अधिकतर इंस्टीट्यूट केवल पैसे कमाने के बारे में सोचते है। इसलिए कोशिश करना चाहिए कि किसी कंपनी को ज्वाइन करके ही सीखे।
Digital Marketing kaise kare in Hindi (SEO सीखने के लिए वीडियो देखे।)
2. Social Media Marketing (SMM )-
इसमें आप सीखते है कि कैसे सोशल मीडिया पर ब्रांड को प्रमोट करना है। सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Instagram, LinkedIn, YouTube इन प्लेटफार्म को use करके अपने ब्रांड को लोगो को बताया जाए। बहुत सारे ब्रांड का अपना Facebook, Instagram और LinkedIn पर पेज होता है। उन पेज को हैंडल करने के लिए कंपनी employee रखती है। जो इन पेजों पर content पब्लिश करते है। और इन page के लिए Ads भी चलाते है। आप Social Media Marketing YouTube से, या किसी कंपनी ज्वाइन करके सीख सकते है।
3. Pay Per Click (PPC)-
आपने Google पर कभी सर्च किया होगा। तो जो गूगल रिजल्ट में Ads भी show करता है जो Sponsor नाम से दिखता है। अगर आपको अपने ब्रांड को बिना Seo किये पहले page पर दिखाना है, तो आपको गूगल पर Ads चलाना होगा। आप चाहे तो गूगल Ads कैसे चलाया जाता है सीख सकते है। मार्किट में बहुत सारी कंपनी Ads चलाने के लिए Employee रखती है। आप इसे सीख कर उन कंपनियों को ज्वाइन कर सकते है। अगर आप Google Ads कैसे चलाते है सीखना है तो आपको किसी कंपनी में Internship करके सीखना चाहिए। क्योंकि Google Ads चलाने के पैसे लगाने पड़ते है। आप YouTube से भी सीख सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छा-खासा पैसे होने चाहिए।
Google Ads सीखने के लिए वीडियो देखे।
4. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing का मतलब आप किसी और के Product को बेचते है तो उसका आपको कमीशन मिलता है। आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास कोई वेबसाइट, कोई Page, YouTube चैनल होना चाहिए। जहां इन कम्पनी द्वारा दिए गए Product Link को Promote कर सकते है। बहुत सारी कंपनियां अपना Affiliate प्रोग्राम चलाती है जिसे आप ज्वाइन करके अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे – Amazon, Flipkart, Meesho.
इसे पढ़े – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
5. Content Marketing-
आप चाहें तो Content marketing सीख कर पैसे कमा सकते है। Content marketing में आप दूसरों के लिए content create करके पैसे कमा सकते है। आप किसी Website के लिए Article लिख सकते है। आप YouTube चैनल के लिए वीडियो created कर सकते है। आप अपना यूट्यूब चैनल खोलकर उसके लिए content create कर सकते है। आप Content marketing, YouTube से भी सीख सकते है।
6. Email Marketing-
Email Marketing में आप email के जरिये अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। आपको पता होना चाहिए कि email कैसे लिखना है। email लिखते समय क्या-क्या बातें ध्यान देनी है। जब आप किसी को email send करते है तो आपका email Spam में नहीं जाना चाहिए। ये सब चीजें आप YouTube पर सीख सकते है।
7. Influencer Marketing –
आप Influence Marketing सीख कर पैसे कमा सकते है। Instagram पर बहुत सारे Influencer है। जिनका इंस्टाग्राम पर Page है। जहां वे दूसरे ब्रांड को प्रमोट करके पैसे कमा रहे है। आप चाहें तो Instagram, Facebook page बना सकते है। और उस Page को Grow करके पैसे कमा सकते है। आप इसे YouTube से सीख सकते है।
8. Website बनाकर –
आप Digital marketing में वेबसाइट बनाना सीख सकते है। इसके लिए आपको Domain और Hosting खरीदना होगा। किसी category जिसमे आपको interest हो। उस पर अपना Blog बना सकते है। अपने ब्लॉग पर Google Ads और Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। आप चाहें तो दुसरो के लिए वेबसाइट बनाकर उसको बेच सकते है।
9. YouTube चैनल बनाकर –
Digital marketing में आप YouTube पर चैनल बनाना भी सीखते है। आप YouTube पर चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है। आप Google Ads और Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।
10. App बनाकर–
आपको पता ही होगा आज हर चीज के लिए मार्केट में app आ गए है। आप Digital marketing में app बनाना सीखते है। app बनाने के लिए बहुत सारे website है। इसके लिए आपको coding का जानना जरूरी नहीं है। आप बिना coding के भी App बना सकते है।
2023 में डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे शुरू करें? (Digital Marketing kaise kare in Hindi)
Digital marketing कंपनी join करने से पहले कुछ सावधानियां
- किसी भी कंपनी को आप join कर रहे है। उस कंपनी के बारे में Google पर search कर लेना चाहिए। उस कंपनी का Employee का review चेक करना चाहिए।
- शुरू-शुरू में किसी Digital एजेंसी join करनी चाहिए। जो डिजिटल मार्केटिंग की सारी सेवाएं देती हो। वहाँ आपको ज्यादा चीजें सीखने को मिलेगा।
- छोटी कंपनी या कोई Startup join करना चाहिए। वहा आपके ऊपर ज्यादा responsibility होगा। जिससे आप ज्यादा चीजें सीखेगे।
- आपको एक-एक करके सभी चीजें सीखनी चाहिए। Seo, Google Ads, affiliate marketing, email marketing, app बनाना आदि।
- सभी चीजें सीखने के बाद किसी एक फील्ड में expert बनने की कोशिश करना चाहिए।
- कंपनी में अगर आप नया कुछ नहीं सीख रहे है। तो आपको 1 साल के अंदर कंपनी चेंज कर देनी चाहिए।
Digital Marketers की salary कितनी होती है?
यह आपके experience, नॉलेज और कंपनी के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप किसी भी field में expert बन जाए। आपको अच्छी सैलरी मिल जाएगी। आपको एक LinkedIn पर एक अच्छा प्रोफाइल बना ले। वहा आप बहुत सारी कंपनी से connect हो सकते है।
अगर आपको experience नहीं है। तो शुरू-शुरू में 10000-15000 रुपये तक सैलरी मिलेगी। बाद में जैसे-जैसे आपका experience बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ जायेगी। जिनको experience है। उनकी salary इस प्रकार है।
डिजिटल मार्केटिंग का वेतन ( Digital Marketers Salary List )
Digital Marketing Manager– 4 -18 Lacs (Exp- 3-7 years)
SEO Specialist – 2 Lacs-5 Lacs (Exp- 1-4 years)
SMM Manager– 2.5 Lacs-4 lacs (Exp- 0-3 years)
Content Marketing Manager– 3 Lacs-10 Lacs (Exp- 2-5 years)
Email Marketer– 2.5 Lacs-7 Lakhs (Exp- 1-5 years)
Conclusion –
अगर आप Digital marketing सीखना चाहते है। सबसे अच्छा तरीका यह है। आपको ऐसी कंपनी join कर ले। जो डिजिटल मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइड करती है। वहा आप काम करके इसे सीख सकते है।
मार्किट में Digital मार्केटिंग के बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है। लेकिन अधिकतर उसमें पैसे कमाने के चक्कर में रहते है। आप YouTube से भी बहुत कुछ सीख सकते है।
आपको यह आर्टिकल Digital Marketing kaise kare in Hindi कैसा लगा। आप अपने comment के माध्यम से बता सकते है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अविनाश है। मैं 4 सालों से ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाता हूं। मैं इस वेबसाइट के जरिये online earning, Blogging, investment और tech के बारे जानकारी देता हूं।आप मेरे WhatsApp और Telegram group से भी जुड़ सकते है। Thank you.
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Now this is good content. You can tell that alot when into this post. Nice work.