NPS वात्सल्य योजना क्या है। इसमें कैसे अप्लाई करे। NPS Vatsalya Scheme kya hai. kaise apply kare
सरकार ने बच्चों के नाम से भी NPS खाता खोलने की छूट दे दी है। इस योजना को NPS वात्सल्य नाम दिया गया है। इस योजना के तहत माता-पिता और अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के नाम से NPS में सीधे निवेश कर सकते हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को बालिग होने या लंबे वक्त तक fixed वित्तीय सेवा प्रदान करना है। यह योजना ऐसे लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती है, जो बच्चों के भविष्य के लिए saving करना चाहते हैं और Retirement के बाद उन्हें वित्तीय सुरक्षा देना चाहते हैं।
Contents
क्या है NPS वात्सल्य योजना
यह योजना मौजूदा NPS का ही एक प्रकार है, जिसे बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस योजना में, माता- पिता अपने बच्चों के लिए NPS खाता खोल सकते हैं।
इस योजना के तहत आप हर महीने 18 साल तक एक निश्चित राशि का योगदान कर सकते है। इस योजने के माध्यम से आप अपने बच्चे के लिए भविष्य में अच्छी रकम जमा कर सकते है।
इस स्कीम आप एक बच्चे के लिए केवल एक ही खाता खोल सकते है। पहले NPS खोलने के लिए 18 से 70 साल के बीच उम्र का होना जरुरी था।
लेकिन अब इस योजना में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी खाता खुल सकता है। बच्चों के 18 साल होने तक उनके माता-पिता या अभिभावक इसका संचालन करेंगे
जरूर पढ़े- WhatsApp का AI फीचर क्या है। इसका कैसे use करे।
जरूर पढ़े- मोबाइल से स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें ?
जितना लंबा निवेश, उतना तगड़ा रिटर्न
आइये इसे एक example से समझते है, यदि कोई माता-पिता 1000 रुपये प्रति महीने इस खाते में निवेश करते हैं। तो सालाना 12000 रुपया होगा। बच्चे के 18 साल तक होने पर यह निवेश 2.16 लाख रुपये होगा।
अगर इस पर 10% annual रिटर्न मिलता है। आपको प्रॉफिट 3.89 लाख मिलेगा। और आपका total फण्ड 6.05 लाख हो जायेगा। अगर आपका बच्चा बालिग होने पर भी इस खाते को 40 साल तक जारी रखता है।
तो उसका इन्वेस्टमेंट अमाउंट 4.80 लाख होगा। और अगर आपको 10% व्याज मिलता है तो उसका फण्ड की वैल्यू 63.76 लाख होगी।
NPS वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme kya hai. kaise apply kare)
NPS वात्सल्य खाता कैसे खोल सकते है।
यह एक लम्बी अवधि की निवेश योजना है। इसे पेंशन फण्ड रेगुलेटर की वेबसाइट eNPS पर जाकर अपना खाता खोल सकते है। यह सुविधा सरकारी और निजी बैंक भी उपलब्ध है।
NPS वात्सल्य खाता खोलने के फायदा
- यह योजना पोर्टेबिलिटी प्रदान करती है यदि आप नौकरी बदलते है तो आपका यह खाता नही बदलेगा
- वात्सल्य खाते को सामान्य NPS खाते में बदला जा सकता है।
- 18 साल पूरा होने पर आप पूरा पैसा भी निकाल सकते है।
बच्चे के बालिग होने सामान्य NPS खाते में बदलने की सुविधा
बच्चों की 18 साल पूरा होने पर वात्सल्य खाता उस बच्चों को ट्रांसफर हो जाएगा। उसकी बाद बच्चा वह स्वयं इस खाते को संचालित कर सकता है और अगर वह चाहे तो बाद में इस खाते को NPS में तब्दील करवा सकता है और इस खाते को वह 75 साल की उम्र तक जारी रख सकता है।
निवेदन: आपको यह आर्टिकल NPS Vatsalya Scheme kya hai. kaise apply kare कैसा लगा। अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताये।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अविनाश है। मैं 4 सालों से ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाता हूं। मैं इस वेबसाइट के जरिये online earning, Blogging, investment और tech के बारे जानकारी देता हूं।आप मेरे WhatsApp और Telegram group से भी जुड़ सकते है। Thank you.