घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, Ghar Baithe Online Paise kamane ke tarike, online paisa kaise kamae mobile se, online paise kaise kamaye without investment
Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। इस आर्टिकल में मै उन तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है। यहाँ तक की कई लोग लाखों रूपये कमा रहे है। इन दिए गये तरीकों में अपने interest के अनुसार, आप तरीको को चुनकर आप भी Online पैसे कमा सकते है। आइये जानते है, Ghar Baithe Online Paise kamane ke Tarike।
Contents
- 1 घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Ghar Baithe Online Paise kamane ke Tarike)
- 1.1 1. यूट्यूब वीडियो बनाके ऑनलाइन पैसे कमाए। (YouTube se Online Paise kamaye)
- 1.2 2. Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए। (Blogging se Paise kamaye)
- 1.3 3. Content writing से ऑनलाइन पैसे कमाए (Content writing se Paise kamaye)
- 1.4 4. Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए। (Facebook se Paise Kamaye)
- 1.5 5. Instagram Reels से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Instagram se Paise Kamaye)
- 1.6 6. Affiliate marketing से पैसा कैसा कमाये। (Affiliate Marketing se Paise kamaye)
- 1.7 7. वीडियो एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए।
- 1.8 8. Course बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए।
- 1.9 9. मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए। (Mobile se online Paise Kamaye)
- 1.10 10. अमेज़न से पैसे कमाए
- 1.11 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Ghar Baithe Online Paise kamane ke Tarike)
- 1.12 11. Flipkart के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए
- 1.13 12. गूगल एडसेंस से ऑनलाइन पैसे कमाए
- 1.14 13. Digital Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए
- 1.15 14. ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमाए
- 1.16 15. ऑनलाइन work करके कैसे पैसे कमाए? (Online work karke Paise kamaye)
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Ghar Baithe Online Paise kamane ke Tarike)
1. यूट्यूब वीडियो बनाके ऑनलाइन पैसे कमाए। (YouTube se Online Paise kamaye)
YouTube, गूगल का एक वीडियो प्लेटफार्म है। जहां आप अपना वीडियो डालकर पैसा कमा सकते है। यह एक फ्री प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते है। YouTube से आप पैसा तभी कमा सकते है। जब आपके 1000 subscriber और 4000 घंटा पुरे हो जाते है।
अगर आप ये Criteria पूरा कर लेते है। तो आप अपने यूट्यूब Channel को monetize करा सकते है। उसके बाद आपके यूट्यूब Channel पर Ads दिखने लगेगा। जिससे आप पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा आप Sponsorship से भी पैसा कमा सकते है। इसका मतलब यह हुआ। अगर कोई Brand अपना प्रोडक्ट का प्रमोशन आपके YouTube चैनल पर करना चाहता है। तो उसके लिए आपको पैसे देता है।
YouTube पर आप Affiliate मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते है। यानी की आप Amazon के किसी प्रोडक्ट का link अपने वीडियो के description में डालकर पैसा कमा सकते है। अगर कोई भी यूजर आपके लिंक से अमेज़न का कोई प्रोडक्ट खरीदता है। तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
अगर पैसे की बात किया जाए कि आप इससे आप 10,000 से 1 लाख तक कमा सकते है। ये आपके वीडियो के view और Category पर depend करता है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- एक चैनल बनाये।
- जो भी चीज़ आपको आती है। उसके बारे में यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू करे।
- कमाने का स्रोत- एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोट करके
- आपके 1000 subscriber और 4000 घंटा वीडियो का watch टाइम होना चाहिए। तभी आप पैसे कमा सकते है।
- कितना कमा सकते है? – 5000 से ₹1,00000 महीने तक
- पैसे कैसे मिलेंगे-100 $ पुरे होने पर आपके बैंक अकाउंट में
- इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है।
2. Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए। (Blogging se Paise kamaye)
Blogging, ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत बड़ा जरिया है। बहुत सारे ब्लॉगर इससे लाखों रुपये कमा रहे है। लेकिन केवल लाखो रुपये देखकर इस field में नहीं जाना चाहिए।
आपको इसमें interest भी होना चाहिए। चाहे YouTube हो या ब्लॉगिंग हो। अगर आपने सही तरीके से मेहनत किया तो ही आप पैसे कमा सकते है। आपको constant होकर मेहनत करनी होगी।
आइए, पहले समझते हैं कि ब्लॉगिंग क्या है। अगर आपको किसी भी चीज के बारे में information चाहिए। आप Google पर जाकर Search करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट (Blog) open हो जाते है।
ये ही ब्लॉगिंग है। ये वेबसाइट Google AdSense से पैसा कमाते है। ये website, ads से पैसा कमाते है। अगर कोई भी इनके वेबसाइट पर ads पर क्लिक करता है तो उसके लिए वेबसाइट owner को पैसा मिलते है।
आप भी अपना Website बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Domain name और Hosting खरीदना पड़ता है। आप अपने interest के अनुसार (Health, Wealth, Relationship) Blog शुरू कर सकते है।
आप Blogging से कितना पैसा कमा सकते है यह आपके Niche, Content, Language, country और आपके मेहनत पर depend करता है। आप महीने के लाखों रुपये भी कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- आपको एक डोमेन और hosting खरीदनी पड़ेगी।
- एक Niche(टॉपिक) चुनना होगा।
- उसके बाद अपनी वेबसाइट बनानी होगी।
- वेबसाइट पर अपना quality आर्टिकल डालना होगा।
- आय का स्रोत- एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोट करके
- कितना कमा सकते है? – 5000 से ₹100000 महीने तक
3. Content writing से ऑनलाइन पैसे कमाए (Content writing se Paise kamaye)
आप आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते है। बहुत सारे वेबसाइट owner अपने वेबसाइट पर कंटेंट डालने के लिए content writer रखते है। उसके लिए आपको पैसे Pay करते है।
आप किसी कंपनी में कंटेंट wriiter के रूप में काम कर सकते है। या पार्ट टाइम में भी इसे कर सकते है। अगर आप इंग्लिश में कंटेंट लिखेंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे।
हिंदी में पैसा इंग्लिश से कम मिलता है। आप किसी और के ब्लॉग के मालिक को ईमेल कर सकते है कि आप कंटेंट राइटर है और आपके ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना चाहते है।
आपको हरेक शब्द के अनुसार पैसे मिलेंगे या आप अपना ब्लॉग बनाकर उस पर अपना कंटेंट डाल सकते है। आप कंटेंट राइटिंग से 5000 -10000 कमा सकते है।
इसके अलावा कुछ Freelancing वेबसाइट है जैसे कि freelancer.com, upwork.com, fiverr.com. इन साइट्स पर आप अपने आप को regestred करवा सकते है। जिसको भी आपकी जरुरत होगी आपसे वे Contact करेंगे।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- आप दुसरो लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है।
- आपको SEO optimize आर्टिकल लिखने आना चाहिए।
- हरेक word के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे।
- आप 5000 से 10000 तक कमा सकते है।
- इन्वेस्टमेंट- नहीं
4. Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाए। (Facebook se Paise Kamaye)
फेसबुक आप Use तो करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते है। फेसबुक पेज से बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे है।
इसके लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होगा। और उस पेज पर वीडियो Upload करना होगा। जब आप Facebook के Criteria को पूरा कर लेंगे। तब आपके वीडियो पर Ads शो होने लगेगा। और उस ads से आपको पैसे मिलेंगे।
Facebook का एक मॉनेटाइज़ेशन का नियम हैं कि वो आपके Facebook Page को तभी Monetize करेगा, जब आपके Facebook Page पर 10,000 Followers तथा 6 लाख मिनट का Watch Time Complete हो।
फेसबुक पर आप video के अलावा Affiliate Marketing, Paid Promotion, Facebook Marketplace से भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके फेसबुक Page पर अच्छे खासे followers होने चाहिए।
आप फेसबुक से ₹1000 से ₹50000 तक कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- आपके पास अपना फेसबुक पेज होनी चाहिए। उस पर वीडियो Upload करना होगा।
- आपके Facebook Page पर 10,000 Followers तथा 6 लाख मिनट का Watch Time Complete होना चाहिए।
- आय का Source – Ads, Affiliate Marketing, Sponsorship
पढ़े – Facebook Page से पैसे कैसे कमाए Step by Step
5. Instagram Reels से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Instagram se Paise Kamaye)
Instagram से आप घर बैठे Reels से पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम ने हाल ही में Reels Play Bonus नाम से एक feature लांच है। इसमें यूजर को उसके Reels के view और likes के अनुसार पैसे मिलते है।
Reels play bonus से पैसे तभी कमा सकते है जब आपके followers होंगे। और आपके video पर view ज़्यादा होंगे। इसके अलावा आप Sponsor Post, Brand Collaboration से भी पैसे कमा सकते है।
आप Theme Page से भी पैसा कमा सकते है। Theme Page किसी Niche के ऊपर Page होता है। जिससे आप Paise कमा सकते है। जिस चीज में आपका interest हो। उसके ऊपर आप Theme पेज बना सकते है।
आप Instagram से ₹10,000 से ₹20,000 तक कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- इंस्टाग्राम पर आपका प्रोफाइल बनाये। या इंस्टग्राम पर पेज बनाये।
- कोई एक category चुने
- उस पर दिन में 2-3 reels बनाना शुरू करे।
- जब आपके follwers और वीडियो पर view बढ़ जायेगे। तो पैसे मिलेंगे।
- आप sponsorship से भी पैसे कमा सकते है।
6. Affiliate marketing से पैसा कैसा कमाये। (Affiliate Marketing se Paise kamaye)
Affiliate Marketing करके भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी और के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो। अगर कोई आपके Affiliate link से खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है।
अगर आपका अपना वेबसाइट है। या आपका कोई YouTube चैनल है, वहां आप Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। अगर आपके पास किसी तरह का ऑडिएंस है। उनसे आप अपना Affiliate प्रोडक्ट Suggest कर सकते है।
अगर वे आपके दिये गए Affiliate लिंक से खरीदते है। तो आपको कमीशन मिलता है। Amazon भी एक Affiliate प्लेटफार्म है। आप उनका affiliate join कर सकते है। और पैसे कमा सकते है।
आप Affiliate मार्केटिंग से लाखों रुपये तक कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- किसी भी प्लेटफार्म पर अपना नेटवर्किंग बनाये। जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम।
- उनको अपना Affiliate लिंक शेयर करे।
- वे आपके लिंक से buy करेंगे। आपको कमीशन मिलेगा
- Investment – नहीं
7. वीडियो एडिटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए।
अगर आपको वीडियो editing करनी आती है। तो आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। आज हर कोई किसी न किसी रूप में वीडियो को डेली देखते है।
आजकल वीडियो एडिटर की काफी डिमांड है। चाहें आपका खुद का चैनल हो या किसी और के YouTube चैनेल के लिए वीडियो एडिटिंग कर सकते है।
कई youtuber ऐसे है जिनके मिलियन में Subscriber है। उनके पास वीडियो एडिटिंग के लिए टाइम नहीं होता है। उनसे आप contact कर सकते है।
इसके आलावा आजकल शॉर्ट्स वीडियो और reels का काफी trends है। आप शॉर्ट्स वीडियो और reels से भी पैसे कमा सकते है।
आप शुरुवात में 5000 से लेकर 20,000 तक कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- आपको किसी विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर का use करना आता हो।
- आप अपने लिए और दुसरो के लिए वीडियो editing कर सकते है।
- वीडियो एडिटिंग आज कल काफी ट्रेंड में है।
- आप 5000 से 20000 कमा सकते है।
8. Course बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए।
आजकल Online education का डिमांड बढ़ता जा रहा है। करोना के बाद इसमें काफी तेजी आयी है। ऑनलाइन एजुकेशन से कोई भी स्टूडेंट देश के किसी भी जगह से क्लास कर सकता है।
अगर आपके पास कोई भी Skill है। आपका उसका कोर्स बना कर, आप ऑनलाइन बेच सकते है। आप ब्लॉगिंग, विडिओ एडिटिंग, फोटो editing, online earning से रिलेटेड कोर्स बना सकते है।
Course बनाने के बाद आप अपने वेबसाइट पर बेच कर पैसे कमा सकते है। आप चाहे तो अपना YouTube चैनल बनाकर भी उसपर अपना Course बेच सकते है।
इसके अलावा आप ads चलाकर भी अपने कोर्स बेच सकते है। आप यूट्यूब से सीख सकते है कि कैसे कोर्स बेचे। इससे related विडिओ बहुत सारे विडिओ यूट्यूब पर है।
आप कोर्स बेचकर ₹5000 से ₹ 50000 महीना कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- आपके पास कोई अच्छी स्किल होना चाहिए। जो demand में हो।
- उसके ऊपर कोर्स बनाये।
- Course को वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर बेच सकते है।
9. मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए। (Mobile se online Paise Kamaye)
मोबाइल पर बहुत सारे ऐसे apps है। जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। जैसे कि Winzo, My11circle, Zupee .इससे आप लाखों रुपये कमा सकते है।
बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिन्होंने मोबाइल से यूट्यूब चैनल शुरू किया। और बाद में उन्होंने यूट्यूब के पैसे से लैपटॉप ख़रीदा।
आप मोबाइल से 5000 से 30000 तक कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए।
- आप App से पैसे कमा सकते है।
- आप मोबाइल से भी यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है।
10. अमेज़न से पैसे कमाए
Amazon से पैसे या तो उस पर प्रोडक्ट बेचकर या उसके Affiliate program ज्वाइन करके कमा सकते है। अगर आप कोई Product बेचना चाहते है तो आपको amazon पर as a seller रेजिस्ट्रेड कराना होगा।
और जो भी उनका टर्म एंड कंडीशन फॉलो करना होगा। उसके बाद आप उनके प्लेटफार्म पर अपना Product बेच सकते है।
और आप amazon पर उपलब्ध प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचना चाहते है तो आपको उनका Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। उसके बाद आप उनके प्रोडक्ट को बेचवाते है तो आपको कमीशन मिलेगा।
इससे आप 5000 से 50000 या इससे ज्यादा कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु )
- अमेज़न पर seller अकाउंट बनाये।
- amazon पर अपना product list करके बेचे।
- amazon के affilate मार्केटिंग से कमाये।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Ghar Baithe Online Paise kamane ke Tarike)
11. Flipkart के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए
आप flipkart से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आप चाहें तो फ्लिपकार्ट का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है। आप दुसरो को प्रोडक्ट शेयर करके कमीशन कमा है।
इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट की लिस्टिंग करके प्रोडक्ट sale कर सकते है। आप ₹20000 से ₹80,000 तक महीना का कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु)
- Flipkart पर अपना seller ac बनाकर प्रोडक्ट बेचे
- Flipkart के Affilate मार्केटिंग से कमाये।
12. गूगल एडसेंस से ऑनलाइन पैसे कमाए
Google adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जिससे आप पैसे कमा सकते है। आपके पास अगर YouTube चैनल है या वेबसाइट है या कोई apps है।
आप पैसे तभी कमा सकते है जब आपका वेबसाइट या यूट्यूब चैनल गूगल AdSense से approved हो। तभी आपके साइट पर ads दिखेगा। और अगर कोई आपके ads पर क्लिक करता है। तो उसके आपको पैसे मिलते है।
आप Google AdSense से कितना पैसे कमाएंगे ये आपके ट्रैफिक, niche और वीडियो के veiw पर निर्भर करता है। आप चाहे तो 10000 से 1,00000 रूपये तक कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु)
- आपके पास यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, वेबसाइट या ऐप हो।
- आय का स्रोत- गूगल एडसेंस
- इन्वेस्टमेंट- नहीं
- कितना कमा सकते है- $100 से $1000 महीने में
13. Digital Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए
Digital marketing करके कई लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारी चीजें आती हैं, जैसे कि Seo, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ads, ईमेल मार्केटिंग आदि।
आप इनमें से किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट बनकर सर्विस दे सकते हैं। आजकल हर कंपनी डिजिटल मार्केटिंग कर रही है। Digital marketing, मार्केटिंग करने का एक डिजिटल तरीका है।
डिजिटल मार्केटिंग करके आप प्रोडक्ट का Promotion कर सकते है। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग आती है तो आप घर से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है
आप इस skills से ₹30,000 से ₹40,000 तक कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु)
- Digital मार्केटिंग का कोई स्किल आपको आना चाहिए।
- आप Seo ,Ads, सोशल मीडिया का ज्ञान होना चाहिए।
14. ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमाए
आजकल हर कोई अपना बिज़नेस ऑनलाइन ले जाना चाहता है। ऑनलाइन बिज़नेस के कुछ फायदे भी है। ऑनलाइन बिज़नेस के लिए आपको दुकान लेने की जरूरत नही है।
आप घर बैठे अपना प्रोडक्ट पूरे देश मे बेच सकते है। आप अपना time family के साथ भी बिता सकते है। आप ऑनलाइन बिज़नेस करके 5000 से ₹10,0000 कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु)
- आपके पास Product होना चाहिए।
- इन्वेस्टमेंट- 50000 से 1 लाख
- कमाई – 10000 से 30000
15. ऑनलाइन work करके कैसे पैसे कमाए? (Online work karke Paise kamaye)
अगर आपके पास कोई भी skill है। तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। स्किल जैसे वीडियो editing, ग्राफिक degine, फ़ोटो editing, seo है।
तो आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते है। इन स्किल के अलावा बहुत सारे स्किल है। जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जैसे Fiverr, upwork इन साइट पर अपने को registred करके आप ऑनलाइन कमा सकते है। जिस किसी को भी कोई काम करवाना हो वो आपसे contact करेगे।
आप 5000 से 30,000 या इससे भी ज्यादा कमा सकते है।
Key Point (मुख्य बिंदु)
- आपके पास कोई स्किल होना चाहिए।
- आप Fiverr, upwork ज्वाइन करके ऑनलाइन काम कर सकते है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अविनाश है। मैं 4 सालों से ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाता हूं। मैं इस वेबसाइट के जरिये online earning, Blogging, investment और tech के बारे जानकारी देता हूं।आप मेरे WhatsApp और Telegram group से भी जुड़ सकते है। Thank you.