WhatsApp ke secret tricks in Hindi, WhatsApp secret tricks in Hindi, WhatsApp tips and tricks in Hindi, WhatsApp new tips and tricks in Hindi
आज WhatsApp के बारे में कौन नहीं जानता है। WhatsApp के जरिये आप किसी को Message, Photo, Video और Document आसानी से भेज सकते है। इसके अलावा आप WhatsApp से ऑडियो और वीडियो call भी कर सकते है।
आजकल WhatsApp से आप पेमेंट भी कर सकते है। आप WhatsApp पर Group बनाकर लोगों को उसमे add कर सकते है। WhatsApp के कई ऐसे Feature है, जिनके बारे में कम ही लोग को पता है। आइये जानते है । WhatsApp Secret Tricks in Hindi.
Contents
- 1 व्हाट्सप्प ट्रिक्स और टिप्स (WhatsApp Secret Tricks in Hindi)
- 1.1 1. अपने Status को किसी contacts के लिए Hide कैसे करे। (WhatsApp Hide Status)
- 1.2 2. WhatsApp Group के Photos और Videos को Gallery से hide करना
- 1.3 3. WhatsApp Chat को hide कैसे करे ?
- 1.4 4. बिना Blue Tick दिखाये Message पढ़ना (how disable blue tick in WhatsApp hindi)
- 1.5 5. WhatsApp से Files को PC और Phone के बीच में transfer कैसे करे ?
- 1.6 6.आप important मैसेज को एक जगह save कर सकते है
- 1.7 7. WhatsApp पर Delete किए हुए messages पढ़ना (WhatsApp me delete kiye huye message kaise dekhe)
- 1.8 8. अपना पुराने Number को नये नंबर से change कैसे करे? (WhatsApp number change kaise kare)
- 1.9 9. अपने मैसेज read का समय कैसे चेक करे। (how to see message read time in whatsapp in hindi)
- 1.10 10. Google Drive पर data का Backup ले सकते हैं। (whatsapp se google drive me backup kaise le)
- 1.11 11. Voice Messages को earpiece के माध्यम से privately सुन सकते हैं।
- 1.12 12. Privacy Options set कैसे करे? (WhatsApp last seen hide kaise kare)
- 1.13 13. Live Location शेयर कर सकते है। (WhatsApp location kaise share kare)
- 1.14 14. आप UPI Payment कर सकते हैं। (WhatsApp se payment kaise kare)
- 1.15 15. अपनी Chat Conversations को email कर सकते हैं। (WhatsApp chat ko export kare)
- 1.16 16. आप किसी chat को अपने फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते है।
- 1.17 17. अपने Message को edit कर सकते है।
- 1.18 18. अपने WhatsApp को 4 device में use कर सकते है।
- 1.19 19. WhatsApp चैट को transfer कर सकते है।
- 1.20 20. WhatsApp में बना पाएंगे अपना नोट्स
- 1.21 21. WhatsApp के जरिये अपना स्क्रीन शेयर करे
व्हाट्सप्प ट्रिक्स और टिप्स (WhatsApp Secret Tricks in Hindi)
1. अपने Status को किसी contacts के लिए Hide कैसे करे। (WhatsApp Hide Status)
कभी-कभी आप अपने Status को किसी contact को नहीं दिखाना चाहते है। अगर आप अपने Status को किसी Contact से hide करना चाहते है। तो आप ऐसा कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गये process को फॉलो करे।
अपने WhatsApp को ओपन करे Right Side में 3 dots दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर आपको Settings दिखेगा। उस पर click करे उसके बाद आपको Privacy पर Click करना है।
Select Status >> My Contact Except. अब उन specific contacts को चुनें जिन्हें आप अपना Status नहीं दिखाना चाहते है। और नीचे tick mark पर tap करें। अगर आप अपना status कुछ चुनिंदा contacts के साथ ही share करना चाहते हैं तो “Only Share With” का option भी चुन सकते हैं।
जरूर पढ़े – YouTube से पैसे कमाने के 15+ बेस्ट तरीके
जरूर पढ़े – क्या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सही है ?
2. WhatsApp Group के Photos और Videos को Gallery से hide करना
अगर आप चाहते है कि WhatsApp Group का photo और video आपके मोबाइल गैलरी में save न हो। क्योकि ऐसा होने से मोबाइल की memory full हो जाती है। इससे बचने के लिए आप नीचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करे।
इसके लिए आपको Group खोलना है और उसके नाम पर tap करना है। इसके बाद आपको “Media visibility” का option दिखेगा। उस पर Click करना है (जैसे फोटो में दिखाया गया है) ।
यहाँ से आप new incoming media को download होने के बाद gallery में जाने से रोक सकते हैं। इसके लिए आपको No ऑप्शन Select करना होगा।
3. WhatsApp Chat को hide कैसे करे ?
अपने WhatsApp chat को hide करना चाहते है तो ऐसा आप कर सकते है। इसके लिए आपको अपने chat को archived में डालना होगा। इसके लिए आपको जिस chat को archived में डालना है उसको long press करना है।
उसके बाद archived बटन पर क्लिक करना है जो दाये साइड में ऊपर दिया रहता है। इस तरह आप अपने chat को hide कर सकते है। अगर आपको अपना chat देखना है। तो सबसे नीचे जाकर archived फोल्डर में चेक कर सकते है।
4. बिना Blue Tick दिखाये Message पढ़ना (how disable blue tick in WhatsApp hindi)
अगर आप चाहते है कि आप किसी के द्वारा भेजे गए message को पढ़ ले और उसको Blue Tick न दिखे। इसके लिए कई तरीके है। आप इनमे से कोई तरीका अपनाकर ऐसा कर सकते है।
पहला तरीका – WhatsApp की Setting में जाकर Privacy में जाकर Read receipts को off कर दे। उसके बाद आप किसी का Message पढ़ेंगे तो उसे Blue Tick नहीं दिखेगा। लेकिन ऐसा करने से आप भी अगर किसी को message भेजेंगे और वह आपके message को पढ़ लेगा। तो आपको भी Blue Tick नहीं show होगा।
दूसरा तरीका – आप Message को notification panel में भी पढ़ सकते है। Message पढ़ने के लिए आपको Notification panel में Notification पर tap करके नीचे की तरफ swipe करना है। आप पूरा Message पढ़ लगे और भेजने वाले को पता नहीं चलेगा।
तीसरा तरीका – सबसे पहले अपने Airplane mode को on कर ले। उसके बाद Message को पढ़ ले। उसके बाद Airplane mode को off कर दे। इस तरह आपको Read receipts को बिना off किये आप Message पढ़ लेंगे और भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा।
5. WhatsApp से Files को PC और Phone के बीच में transfer कैसे करे ?
आपको अगर किसी file, photo, video को अपने PC से मोबाइल पर या मोबाइल से PC पर transfer करना है तो आप WhatsApp के जरिये कर सकते है। इसके लिए आप नीचे दिये गये step फॉलो करे।
सबसे पहले आप जिस फाइल को अपने PC पर ट्रांसफर करना चाहते है उस फाइल को WhatsApp से अपने आप को सेंड करें। अपने आप को फाइल send करने लिए WhatsApp के कांटेक्ट लिस्ट में You सर्च करने पर यह आपको दिख जाएगा।
उसके बाद अपने PC में गूगल पर जाकर WhatsApp Web सर्च करे और उसे open कर ले। उसके बाद अपने Mobile WhatsApp के दाहिने साइड में ऊपर 3 डॉट में जाकर linked Device पर click करे। उसके बाद आपके mobile का कैमरा open हो जायेगा।
उससे PC पर आपने जो WhatsApp Web ओपन किया है उसको scan करना है। Scan करते ही आपका WhatsApp PC पर दिखने लग जाएगा। उसके बाद आप किसी भी contact को भेजे गये फाइल को Download कर सकते है। और अपने PC में save कर सकते है।
6.आप important मैसेज को एक जगह save कर सकते है
अगर किसी important message, photo, Address को save करना चाहते है तो आप उसे starred messages में डालकर save कर सकते है। इसके लिए आपको आपको जिस message, images, Address को save रखना है।
उसको long press करके सेलेक्ट करना है। screen के ऊपर आपको Star का icon दिखेगा। उस पर click करना है। वह starred messages में save हो जायेगा। उस message को देखने के लिए आपको ऊपर दाहिने साइड में 3 डॉट दिखेंगे। आप उस पर जब क्लिक करेंगे तो आपको starred messages दिख जाएगा।
7. WhatsApp पर Delete किए हुए messages पढ़ना (WhatsApp me delete kiye huye message kaise dekhe)
आपको किसी ने WhatsApp पर message किया और आपके पढ़ने के पहले ही delete कर दिया। अगर आप पढ़ना चाहते हैं कि उसने क्या मैसेज किया था। आप मोबाइल की सेटिंग में चेंज करके इसको कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करें। उसके बाद उसमें नोटिफिकेशन ओपन करें। उसके बाद नोटिफिकेशन के एडवांस सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन करे।
वहां पर आपको सारे एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन देखेंगे। अगर किसी ने मैसेज डिलीट कर दिए तो लास्ट मैसेज का डिटेल वहां दिखेगा।
8. अपना पुराने Number को नये नंबर से change कैसे करे? (WhatsApp number change kaise kare)
अगर आप पुराने नंबर को नए नंबर से चेंज करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। अगर आप किसी ग्रुप से जुड़े हुए हैं और अगर पुराने नंबर को नए नंबर से चेंज करेंगे तो भी आप ग्रुप से जुड़े रहेंगे।
इसके लिए आपको व्हाट्सएप के सेटिंग में जाना है वहां अकाउंट सेटिंग में चेंज नंबर का ऑप्शन होगा। उसमें आप अपने पुराने नंबर नंबर को नए नंबर से चेंज कर सकते हैं।
9. अपने मैसेज read का समय कैसे चेक करे। (how to see message read time in whatsapp in hindi)
आपने किसी को WhatsApp पर message किया। अगर आपको जानना है कि उसने आपका मैसेज पढ़ा कि नहीं पढ़ा। इसके लिए उसे मैसेज पर Long press करना है।
उसके बाद दाहिने साइड में ऊपर डॉट पर क्लिक करना है और Info पर क्लिक करना है। वहां आपको शो कर देगा कि आपका message Read किया गया है या नही। यहां आप यह भी देख सकते हैं कि आपका मैसेज कब डिलीवर हुआ है।
10. Google Drive पर data का Backup ले सकते हैं। (whatsapp se google drive me backup kaise le)
जब आप अपना पुराना मोबाइल बदलते है तब यह feature आपके काम आता है। अगर आप अपने WhatsApp के पुराने message को नये मोबाइल में देखना चाहते है तो इसके लिए आपको Backup लेना होगा।
Backup लेने के लिए आपको अपने WhatsApp की setting में जाकर Chat ऑप्शन सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको Chat Backup का ऑप्शन Click करना है।
यहाँ से आप अपने WhatsApp का Backup ले सकते है। आप अपना Backup को Daily, Weekly, and Monthly सेलेक्ट कर सकते है। आप अपने Backup को अपने Google Drive में ले सकते है।
व्हाट्सप्प के और भी ट्रिक्स जानने के लिए पढ़ते रहिये -WhatsApp Secret Tricks in Hindi
11. Voice Messages को earpiece के माध्यम से privately सुन सकते हैं।
अगर आपको कोई audio message करता है। और यदि आप उसको प्ले करते हैं तो वह ऑडियो चलने लगता है और उस Audio को बाहर के लोग भी सुन लेते हैं
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि ऑडियो आपके अलावा कोई ना सुने तो आप audio को play करके अपने कान के पास ले जायेगे तो वह audio केवल आपको को ही सुनाई देगा।
12. Privacy Options set कैसे करे? (WhatsApp last seen hide kaise kare)
अगर आप अपना व्हाट्सएप में प्राइवेसी सेट करना चाहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका फोटो, आपका स्टेटस ,last seen हर किसी को ना देखें तो आप इसे व्हाट्सएप की सेटिंग में चेंज करके कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको व्हाट्सएप की Setting में जाकर Account पर क्लिक करना है। उसके बाद Privacy में जाकर Profile photo, Last seen, Status की setting को change कर सकते है।
आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपने कांटेक्ट लिस्ट को लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। आप अपने लोकेशन को 15 मिनट, एक घंटा या 8 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Chat options icon पर क्लिक करना है। वहां पर क्लिक करने के बाद आपको लोकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर शेयर लाइव लोकेशन को आप सेलेक्ट करके Share कर सकते हैं।
14. आप UPI Payment कर सकते हैं। (WhatsApp se payment kaise kare)
आप WhatsApp के माध्यम से UPI Payment कर सकते हैं । इसके लिए पहले आपको व्हाट्सएप से अपने अकाउंट Link करना पड़ेगा। जब आप chat options में जायेगे।
वहां आपको attachment में पेमेंट का options दिखेगा। अगर आपका account link नही है तो पहले लिंक करने का options आएगा। उसके बाद ही आप Payment कर पायेंगे।
15. अपनी Chat Conversations को email कर सकते हैं। (WhatsApp chat ko export kare)
अगर आप अपने व्हाट्सएप Chat Conversations को मेल या किसी को सेंड करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको जिस चैट को मेल करना है। उसको ओपन करना है।
उसके बाद दाहिने साइड में ऊपर 3 डॉट दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है। उसके बाद More ऑप्शन में जाना है। वहां पर आपको एक्सपोर्ट चैट का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है, उसके बाद आप चाहे तो अपने चैट को ईमेल कर सकते हैं।
16. आप किसी chat को अपने फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते है।
आप किसी को अपना Whatsapp ओपन करके देते है। और अगर आप चाहते है कि किसी chat को वह Read न कर पाय। तो आप ऐसा कर सकते है।
इसके लिए उस person का प्रोफाइल open करना है। नीचे आपको chat lock का ऑप्शन पर Click करना है। उसके बाद आप अपने Chat को finger print लॉक कर सकते है।
17. अपने Message को edit कर सकते है।
अगर आपने किसी को Message किया। आपको लगा मैंने गलत मैसेज भेज दिया है। आपको delete करने की जरुरत नहीं है। आप अपने मैसेज को Edit कर सकते है। इसके लिए आपने Send किये गए message को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद ऊपर दाये side में 3 डॉट पर क्लिक करना है। वहां आपको Edit का ऑप्शन दिख जायेगा। अपने message में जो भी edit करना है। उसको edit करके ok कर दे।
18. अपने WhatsApp को 4 device में use कर सकते है।
सबसे पहले व्हाट्सएप को जिस मोबाइल में use करना है उसमें इंस्टॉल कर ले। उसके बाद जब आप अपना व्हाट्सएप ओपन करेंगे। वहां पर आपको अपना नंबर डालने के लिए बोलेगा।
आपको नंबर नहीं डालना है। आपको राइट साइड में दाहिने साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना है। वहां पर लिंक डिवाइस का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको अपने पुराने मोबाइल के व्हाट्सएप को ओपन करना है वहां पर दाये side में 3 dot पर click करना है। वहाँ आपको लिंक डिवाइस का ऑप्शन आएगा। वहां पर क्लिक करेंगे तो आपका कैमरा ओपन हो जाएगा।
उससे दूसरे मोबाइल के बारकोड को स्कैन करना है। उसके बाद आप उस मोबाइल में same WhatsApp use कर पायेंगे।
19. WhatsApp चैट को transfer कर सकते है।
अगर आप अपने फोन में पुराने व्हाट्सएप का चैट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए दोनों मोबाइल में same ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके यह प्रक्रिया कर सकते हैं
इसके लिए दोनों मोबाइल को आसपास रखना पड़ता है और दोनों को वाई-फाई से कनेक्ट करना होता है और अपने लोकेशन को भी ऑन करना होता है
- सबसे पहले अपने पुराने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन कीजिए।
- उसके बाद ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना है। वहां पर सेटिंग में जाना है उसके बाद Chat ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Chat पर क्लिक करने के बाद आपको ट्रांसफर चैट का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे पर क्लिक करने के बाद आपको कर कोड दिखाई देगा। उस कोड को नए मोबाइल से स्कैन करना है। उसके बाद आप अपने Chat को ट्रांसफर कर पाएंगे।
20. WhatsApp में बना पाएंगे अपना नोट्स
WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर लांच किया है जिसके जरिये आप ग्रुप चैट के साथ-साथ पर्सनल मैसेज को भी पिन कर पाएंगे। इस फीचर के जरिये आप मैसेज को हाईलाइट कर पाएंगे। और जरुरी मैसेज को पहले देख पाएंगे।
आपको मैसेज सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जैसे बुक में आप जरुरी पॉइंट को हाईलाइट कर देते है। वैसे ही WhatsApp में पॉइंट को डाइरी की तरह मेनटेन कर पाएंगे। जिसमे आपको 24 घंटे, 7 दिनों और 30 दिनों का ऑप्शन मिलता है।
कैसे पिन और अनपिन करें मैसेज
Android यूजर्स को मैसेज को पिन करने के लिए Message को Hold करना होगा। उसके बाद आपको More Options को select करे। फिर PIN के बाद Duration का options मिलेगा।
21. WhatsApp के जरिये अपना स्क्रीन शेयर करे
- सबसे पहले अपना WhatsApp अपडेट कर ले।
- स्क्रीन शेयरिंग का बटन एंड्रॉयड में Phone के Icon की तरह और आईओएस में स्क्रीन की तरह दीखता है।
- अब आप किसी भी व्यक्ति को या ग्रुप को video calling शुरू करे। उसके बाद स्क्रीन शेयर के आइकन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप कन्फर्म करे। आप उन लोगों के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते है जो आप से वीडियो कालिंग के जरिये जुड़े है।
- अब आप जो भी स्क्रीन पर करेंगे वो सभी लोगों मो दिखेगा।
- अगर आपको अपना Screen शेयर बंद करना है। तो Stop का बटन पर क्लिक करे। Screen शेयरिंग बंद हो जायेगी।
आपको यह आर्टिकल WhatsApp Secret Tricks in Hindi कैसा लगा। आप अपने कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अविनाश है। मैं 4 सालों से ऑनलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाता हूं। मैं इस वेबसाइट के जरिये online earning, Blogging, investment और tech के बारे जानकारी देता हूं।आप मेरे WhatsApp और Telegram group से भी जुड़ सकते है। Thank you.