कम पैसे में बिज़नेस कैसे शुरू करे? kam Paise me konsa Business Shuru kare

आपके दिमाग में कभी न कभी यह ख्याल आया होगा कि कोई बिज़नेस किया जाय। कई लोग जो जॉब कर रहे है। वे भी जब अपने job से तंग हो जाते है। तो उनके दिमाग में भी कोई बिज़नेस करने का ख्याल आता है। मैंने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताया है जिसे आप कम लागत में कर सकते है।

आप चाहें तो जॉब के साथ-साथ भी बिज़नेस को कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको स्टाफ की जरुरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में मैंने केवल बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया है। इन आईडिया में से कोई भी आईडिया के ऊपर रिसर्च करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

आपको कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले अपना रिसर्च जरूर करना चाहिए। उसके बाद ही कोई बिज़नेस शुरू करना चाहिए। आइये जानते है- कम पैसे में कौन सा बिज़नेस शुरू करे? (kam Paise me konsa Business Shuru kare)

Contents

कम पैसे में कौन सा बिज़नेस शुरू करे? (kam Paise me konsa Business Shuru kare)

1. कोचिंग क्लासेस (Tuition/ Coaching Classes)

अगर आप पढ़ने में अच्छे है और आपको दुसरो को पढ़ना अच्छा लगता है। तो आप Coaching Classes शुरू कर सकते है। अगर आपको किसी भी subject में अच्छा नॉलेज है जैसे – Science subject, commerce, arts.

इसके अलावा अगर आपको कोई Language आता है जैसे इंग्लिश, जापानी, चीनी etc . इसको भी आप दूसरों को सीखा कर पैसे कमा सकते है। आप चाहें तो ऑनलाइन भी बच्चो को पढ़ा सकते है। आप अपना एक Youtube चैनल खोलकर वहां बच्चो को पढ़ा सकते है।

आप अपने चैनल को Monetize करके पैसे कमा सकते है। यह एक ऐसा Business है, जो हमेशा चलता है। अगर आप अच्छा पढ़ाते है। तो आपसे बच्चे जुड़ते जायेगे। आपको समाज में सम्मान भी मिलता है। पढ़ाई ऐसा चीज है जिस पर  कोई Parents पैसा खर्च करने को तैयार रहता है। 

2. कपड़े का बिज़नेस (Cloth Business )

कपड़े का बिज़नेस काफी पॉपुलर बिज़नेस है। इसमें competition भी बहुत है। आपको हर जगह कपड़े का दूकान मिल जायेगा। वैसे तो competition हर बिज़नेस में है। अगर आपको competition में बने रहना है तो आपको अपने Product, Price और अपनी सर्विस पर focus करना चाहिए।

आप चाहें तो किसी category पर फोकस कर सकते है जैसे बच्चो के कपड़े, लेडीज के कपड़े, innerwear . आपको जगह का भी ध्यान रखना चाहिए। जहां कस्टमर आसानी के साथ पहुंच सके। ऐसे जगह पर दुकान नहीं खोलना चाहिए। जहां पर यातायात की सुविधा न हो। 

3. चाय की दूकान का बिज़नेस (Tea Shop)

भारत में हर कोई सुबह उठते ही चाय पीता है। यहाँ तक की दिन में कई बार चाय पीता है। आपने MBA चायवाला का नाम तो सुना होगा। चाय बेचकर वो करोड़ो रुपये कमा रहे है। आप भी अपनी  चाय का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

आप चाय की दुकान ऐसी जगह पर खोले जहां पर office हो। आप चाहें तो अपनी दुकान रेलवे स्टेशन के पास भी खोल सकते है। अगर आपकी चाय की quality अच्छी है। तो आपके दूकान पर लोग जरूर आएंगे।

जब आपकी दूकान चलनी लग जाय तो अपने दूकान को बड़ा करने की सोचे। यह न सोचे कि चाय की दुकान खोलना छोटा बिज़नेस है। आप धीरे-धीरे अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते है।

4. जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर (Juice Point) 

आप जूस की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है। आज कल हर कोई अपने Health के बारे में ज्यादा जागरूक हो गए है। लोग अपने आप को फिट रखने के लिए जूस पीते रहते है। आप जूस का बिज़नेस कर सकते है। 

बड़े बड़े शहरों में हर कॉलोनी के पास पार्क होते है। उन पार्क के पास अपना जूस पॉइंट खोल सकते है। वहां पर लोगों के पास समय कम रहता है। अगर आप अपने दूकान को अच्छे से साफ़ रखते है और शुद्ध और स्वच्छ जूस प्रोवाइड करते है। तो लोग आपके दूकान से जूस जरूर खरीदेंगे। 

5. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast Joint)

खाने का बिज़नेस ऐसा है। अगर आप अच्छा खाना बनाते है तो आपके खाने का बिज़नेस जरूर चलेगा। आप अपने शहर के अनुसार ब्रेकफास्ट लिस्ट बना  सकते है। हर city का अपना lifestyle होता है। और वहां के लोगों का सुबह का नाश्ता अलग-अलग होता है।

कहीं लोग पोहा, तो कही इडली, ब्रेड और चाय, छोले और भठूरे  का नाश्ता करते है। उसके अनुसार आप ब्रेकफास्ट चुन सकते है। आप लोगों  को healthy नाश्ता प्रोवाइड कर सकते है। और अच्छा पैसे कमा  सकते है। 

6. ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)

आप online बिज़नेस भी कर सकते है। जब से इंडिया में इंटरनेट डाटा सस्ता हुआ है। लोगों का ऑनलाइन की तरफ झुकाव बढ़ा है। आज कल लोग online शॉपिंग करने लगे है। online प्लेटफार्म जैसे कि Amazon, flipkart और Meesho पर आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करके बेच सकते है।

Online प्लेटफार्म का फ़ायदा यह होता है की आप घर बैठे इंडिया के किसी भी कोने में अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। आप इसको YouTube से सीख सकते है कि प्रोडक्ट को कैसे List करना है और बेचना है। और भी बहुत सारी वीडियो है जिनको देखकर बाकी चीजें भी सीख सकते है। आप अपना Instagram Page बनाकर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। 

जरूर पढ़े – Google Sheet क्या है ?

7. फोटोग्राफी (Photography)

आपको अगर फोटोग्राफी आती है। तो आप फोटोग्राफी की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है। फोटो की जरूरत हमेशा किसी न किसी को पड़ती रहती है। अगर कोई student है तो आपको कोई भी फॉर्म भरते समय फोटो की जरूरत पड़ती है। या किसी office में कोई काम है वहां भी फोटो की जरूरत पड़ती है।

शादी के सीजन में आप शादी में फोटोग्राफी कर सकते है। तो यह बात तो समझ में आ गई कि मार्केट में फोटोग्राफर की जरूरत है। आपको पहले फोटोग्राफी सीखना है। आप चाहें तो किसी फोटोग्राफर की दुकान में काम करके सीख सकते है। और बाद में अपना दुकान खोल सकते है। 

Credit- REAL BUSINESS TV

8. सैलून (Salon)

आप अपना सैलून की दुकान भी खोल सकते है। सैलून की दुकान खोलने से पहले आपको सीखना होगा कि बाल कैसे काटना है। और इसके लिए पहले आपको किसी छोटे दुकान पर काम करके सीखना होगा। जब आप पूरी तरह से बाल काटना सीख जाए। तो आप अपना दुकान खोल सकते है। अगर आप खुद बाल नहीं कटना चाहते है तो बाल काटने के स्टाफ को रख सकते है।

9. डांस सेंटर (Dance Centre)

अगर आपको डांस करना आता है। तो आप दूसरों को सीखा कर पैसे कमा सकते है। आप शुरुआत छोटे स्तर से कर सकते है। आप शुरू-शुरू में बच्चों को सिखा सकते है। जब आप एक्सपर्ट बन जाय तो बड़े बच्चो को भी सीखा सकते है। आज कल स्कूल में भी डांस टीचर होते है। आप चाहें तो पार्ट टाइम स्कूल में भी काम कर सकते है। 

10. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor)

वैसे तो ये बिज़नेस लेडीज करती है। वैसे तो बड़े-बड़े शहरो में Male भी इस बिज़नेस को करते है। लेकिन छोटे शहरों में लड़किया ही इस बिज़नेस को करती है। लड़किया अपना मेकअप लड़कियो से करवाना चाहती है।

अगर आपको मेकअप में रूचि है। तो आप पहले किसी ब्यूटी पार्लर में पहले सीख ले। या आप कोई कोर्स कर सकती है। उसके बाद आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती है। अगर आप अच्छा से काम करेगी तो आपके पास Customer की कमी नहीं होगी। इसके अलावा आप शादियों में भी दुल्हन को सजा कर अच्छे पैसे कमा सकती है। 

कम पैसे में बिज़नेस कैसे करे? (kam Paise me Business kaise kare)

11. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery) 

अगर आपको सिलाई का काम सीखना है और बिज़नेस करना है तो पहले आप किसी सिलाई सेंटर से सीख सकते है। कई ऐसे Goverment के सेंटर है जहां से आप सिलाई / कढ़ाई करना सीख सकते है। उसके बाद आप अपना खुद की दूकान खोल सकते है।

आप चाहें तो इस बिज़नेस को घर से ही शुरू कर सकते है। जब आप अच्छा खासा पैसे कमाने लगे। उसके बाद आप अपनी दुकान खोल सकते है। आप उन दुकानों से संपर्क कर सकते है जो पहले से सिलाई / कढ़ाई का काम कर रहे है। उनके पास बहुत सारे काम होते है। 

12. योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor)

आज कल हर कोई अपने आप को फिट रखना चाहता है। इसलिए लोगों का रुझान योग की बढ़ता जा रहा है। बाबा रामदेव ने योग का काफ़ी लोगों तक पहुंचाया। कई लोगों को योग करने से कई फायदा हुआ है।

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी योग के ऊपर बहुत जोर देते है। आप योग प्रशिक्षक बनकर लोगों को योग सिखा सकते है। आप अपने घर पर भी लोगों को योग सिखा सकते है। आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते है। और लोगों को हेल्थ के प्रति जागृत कर सकते है। 

13. आइसक्रीम पार्लर (Ice cream Parlour)

आइसक्रीम हर किसी को पसंद आता है। और बच्चों का तो यह favourite होता है। आप चाहें तो किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी ले सकते है। जैसे Amul । आप कोई दुकान ले कर वहां अपना Ice Cream पार्लर खोल सकते है। 

14. साइबर कैफ़े (Cyber cafe)

आप अपना Cyber Cafe खोल सकते है। इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और Printer होना चाहिए। आप अपने दुकान पर Exam Form, income tax file, Bill payment, फोटो स्टेट की सुविधा दे सकते है।

आपको पता ही होगा। जब भी कोई सरकारी जॉब की vacancy निकलती है। तो फॉर्म भरने की होड़ लग जाती है। आप फॉर्म भरकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा GST और income tax बहुत लोगो को भरना नहीं आता है। आप GST और income tax भरकर भी पैसे कमा सकते है। 

15. कंप्यूटर लर्निंग सेंटर 

आप कंप्यूटर लर्निंग सेंटर खोल सकते है। जहां आप बच्चों को Typing, word, Excel, Powerpoint etc सीखा सकते है। कई सारे ऐसे गवर्नमेंट exam में टाइपिंग स्पीड मांगता है। इसलिए cyber cafe में बच्चे सीखने के लिए आते रहते है। 

16. मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing)

आपको पता ही होगा की आज कल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है। कभी न कभी आपके मोबाइल फ़ोन में प्रॉब्लम तो आती है। आप मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स सीख कर चाहें तो अपनी दुकान खोल सकते है। और अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके साथ-साथ अपनी दुकान पर मोबाइल रिचार्ज की सुविधा दे सकते है। 

17. लैपटॉप रिपेयरिंग (Laptop Repairing)

आप Laptop रिपेयरिंग का कोर्स ज्वाइन करके अपना बिज़नेस शरू कर सकते है। आजकल लैपटॉप और मोबाइल लोगो की जरुरत बन गयी है। भारत में online work और Work from Home का culture जैसे बढ़ा है। लैपटॉप लोगों की जरूरत बढ़ गयी है। आप लैपटॉप रिपेयरिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है। 

18. डेयरी फार्म (Dairy farming)

आज दूध की डिमांड बहुत ज्यादा है। मार्किट में बहुत सारी कंपनी के पैकेट दूध भी मिल रहे है। फिर भी दूध की कमी मार्केट में रहती है। बिना पैकेट वाले दूध में सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती Quality की। अगर आप अपना डेयरी फार्म खोले और लोगों को अच्छी quality का दूध प्रोवाइड करें। तो आपका बिज़नेस जरूर चलेगा। 

19. प्लेसमेंट सर्विस (Placement Service)

आज हर किसी को जॉब की जरूरत है। आप दूसरों को जॉब दिलाने में मदद कर सकते है। आप कंपनी से contact कर सकते है। आप उनको अच्छे और skilled employee प्रोवाइड करा सकते है। आप candiate से उनको जॉब दिलाने के लिए पैसा चार्ज कर सकते है। 

20. बुटीक स्टोर (Boutique)

आजकल शहरों में लेडीज हाथ से सिले कपड़े पहनना पसंद करती है। शहरों में बहुत सारे बुटीक स्टोर खुल गये है। आजकल महिलाएं अपने घर पर ही बुटीक स्टोर खोल कर पैसे कमा रही है। 

21. रेलवे शॉप (Railway शॉप)

आपने रेलवे स्टेशन पर शॉप देखा होगा। ऐसी जगह पर कस्टमर की कमी नहीं रहती है। आप यहाँ पर FMCG प्रोडक्ट, खाने के प्रोडक्ट, पानी etc बेच सकते है। 

22. टेन्ट का बिज़नेस (Catering)

आपके घर में कोई कार्यक्रम होता है जैसे शादी, बर्थडे पार्टी, तो आपको बहुत सारे समान की जरुरत होती है। जैसे कुर्सी, टेबल, लाइट, बर्तन। आप टेन्ट का बिज़नेस करके लोगों समान देकर उसका rent ले सकते है। 

23. ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop)

आज कल आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काफ़ी डिमांड है। यह सस्ता भी होता है। आप चाहे तो अपना Jewellery Shop खोल सकते है। इसके लिए ज्यादा जग़ह  की जरुरत भी नहीं पड़ती है। अगर आप सही जगह पर अपना दुकान खोलेंगे। तो यह बिज़नेस जरूर चलेगा। 

24. टिफिन सर्विस (Tiffin Services)

बड़े-बड़े शहरों में कई ऐसे सिंगल Person रहते है जिनके पास टाइम नहीं होता है। या कई लोगों को सुबह ही ऑफिस निकलना होता है। आप उन लोगों को अपनी टिफिन सर्विस दे सकते है। आपको अपने खाने की quality अच्छी रहनी है। लोगों को आपका खाना अच्छा लगेगा तो वे बार-बार ऑर्डर देंगे। 

25. नेटवर्क मार्केटिंग (MLM – Network Marketing)

MLM एक बिज़नेस ही है। इसमें आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ते है। उसके बाद आपको अपने नेटवर्क में लोगो को जोड़ना होता है। जैसे-जैसे लोग आपके नेटवर्क में जुड़ते जाते है।

वैसे वैसे आपकी income बढ़ती जाती है। अधिकतर लोग के दिमाग में नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नेगेटिव चीजें ज्यादा है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग करके बहुत लोगो ने काफ़ी पैसे कमाये भी है। 

26. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर (Electronic Store)

आप इलेक्ट्रॉनिक स्टोर खोलकर भी पैसे कमा सकते है। आपको शुरू में पैसे की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो Small लोन लेकर इस बिज़नेस को कर सकते है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो पहले इलेक्ट्रॉनिक का काम सीख ले। जब आपके पैसे आ जाय तो अपनी दुकान खोल ले। 

यह आर्टिकल कम पैसे में कौन सा बिज़नेस शुरू करे? (kam Paise me konsa Business Shuru kare) आपको कैसा लगा और अगर आपके दिमाग में कोई और आईडिया है तो अपने कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताये।

Leave a comment

error: Content is protected !!